जयपुर: राजस्थान विधानसभा में मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विधायकों के निलंबन को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि सदन की कार्यवाही चले. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इंदिरा गांधी पर टिप्पणी के मामले में मंत्री खेद प्रकट करें और इस बात को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि डोटासरा सहित सभी 6 विधायकों का निलंबन बहाल किया जाए.
भाजपा कार्यवाही चलने नहीं देना चाहती: सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, आज राज्य की भाजपा सरकार के मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी पर टिप्पणी की. जिसकी निंदा करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के विधायकों ने आपत्ति जाहिर की. इस मामले के संदर्भ में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है. इससे स्पष्ट है कि भाजपा विधानसभा की कार्यवाही को चलने नहीं देना चाहती है.