नई दिल्ली: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. इसी कड़ी में राजधानी में मंगलवार को आम आदमी पार्टी द्वारा छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर बेरी इलाके में जनसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सहीराम पहलवान के समर्थन में 'आप' और कांग्रेस के बड़े चेहरे दिखे. इसमें राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और आप सांसद राघव चड्ढा मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
इस दौरान दोनों नेताओं ने जनता से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सहीराम पहलवान के लिए वोट करने की अपील की. अपने संबोधन के दौरान सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारे तमाम नेताओं को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया गया है, जो कि गैर संवैधानिक है. केंद्र में बैठी सरकार तानाशाही रवैए पर उतर चुकी है.