दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सचिन पायलट और राघव चड्ढा दिखे एक साथ, सहीराम पहलवान के समर्थन में की जनसभा - lok sabha elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Lok Sabha Elections 2024: राजधानी में मंगलवार को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में सचिन पायलट और राघव चड्ढा ने मंच साझा किया. इस दौरान दोनों ही नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

एक ही मंच पर दिखे सचिन पायलट और राघव चड्ढा
एक ही मंच पर दिखे सचिन पायलट और राघव चड्ढा (ETV Bharat, Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 22, 2024, 10:06 AM IST

नई दिल्ली: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. इसी कड़ी में राजधानी में मंगलवार को आम आदमी पार्टी द्वारा छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर बेरी इलाके में जनसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सहीराम पहलवान के समर्थन में 'आप' और कांग्रेस के बड़े चेहरे दिखे. इसमें राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और आप सांसद राघव चड्ढा मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

इस दौरान दोनों नेताओं ने जनता से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सहीराम पहलवान के लिए वोट करने की अपील की. अपने संबोधन के दौरान सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारे तमाम नेताओं को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया गया है, जो कि गैर संवैधानिक है. केंद्र में बैठी सरकार तानाशाही रवैए पर उतर चुकी है.

यह भी पढ़ें-विकासपुरी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा, BJP प्रत्याशी कमलजीत सेहरावत के लिए मांगा वोट

वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि देश में इस वक्त लाखों-करोड़ों लोग बेरोजगार हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर पाई है. वहीं दूसरी तरफ युवाओं को अग्निवीर योजना के तहत चार साल में रिटायर किया जा रहा है और खुद के लिए 10 साल भी कम लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है.

यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया की जमानत खारिज होने पर आप ने कहा- हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details