जयपुर/नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने दिल्ली में राजीव गांधी के समाधि स्थल 'वीर भूमि' जाकर पुष्पांजलि अर्पित की. जब सचिन पायलट वहां पहुंचे तो तेज बारिश हो रही थी. उन्होंने बारिश के बीच राजीव गांधी के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बारिश के बावजूद उन्होंने परिक्रमा पूरी की, जिससे वे पूरी तरह से भीग गए. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जयंती के मौके पर राजीव गांधी को याद किया है. उन्होंने राजीव गांधी के साथ आपनी एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट की है.
सचिन पायलट ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट किया है, जिसमें वे राजीव गांधी के समाधि स्थल की परिक्रमा करते दिख रहे हैं. इस दौरान तेज बारिश हो रही थी. इसके चलते ज्यादातर लोग वहां लगे टेंट के नीचे खड़े थे, जबकि पायलट ने बारिश में भीगते हुए परिक्रमा लगाई और पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के समाधि स्थल वीर भूमि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. देश के विकास में उनका योगदान सदैव अतुलनीय रहेगा. उनका जीवन और योगदान हर पीढ़ी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा.'
पढ़ें :डोटासरा बोले- देश में गृहयुद्ध जैसे हालात, पीएम विदेश दौरों में व्यस्त, किरोड़ी पर लॉटरी से फैसले का दिया सुझाव - Dotasra Targets BJP Government
गहलोत ने ऐसे किया राजीव गांधी को याद : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने X पर पोस्ट में लिखा, 'भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री, दूरदर्शी सोच के धनी, सौम्य स्वभाव एवं विनम्र व्यक्तित्व वाले स्व. राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. यह उनकी ही सोच थी, जिसके कारण भारत दुनिया में आईटी सुपरपावर बना है. भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों और पंजाब में शांति स्थापित करने में राजीव गांधी की अहम भूमिका रही. आज मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है. केंद्र व राज्य सरकार इसकी जिम्मेदारी तक नहीं ले रही है.'
कांग्रेस की सरकार हटा असम में लगाया राष्ट्रपति शासन : अशोक गहलोत ने इसी पोस्ट में लिखा, राजीव गांधी ने असम समझौता कर असम में शांति स्थापित की. इसके लिए प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लगाने जैसा कदम उठाकर एक आदर्श स्थापित किया. उन्होंने देशहित में आदर्श राजनीति के कई उदाहरण स्थापित किए. राजनीति और सरकारों की कार्यप्रणाली की कमियों को स्वीकार कर उन्हें दूर करने के प्रयास किए. गहलोत ने लिखा- उनके साथ मंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला. यह सौभाग्य था.