जांजगीर चांपा :छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जांजगीर चांपा लोकसभा का दौरा किया.इस दौरान सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. सचिन पायलट के साथ इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, लोकसभा के प्रत्याशी शिव डहरिया समेत आठ विधायक मौजूद थे.
केंद्र सरकार ने देश में फैलाई अराजकता :छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिन पायलट ने कार्यकर्ता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की कई सीटों पर जीत का दावा किया.साथ ही साथ देश में बहुमत के साथ सरकार बनाने की बात कही. सचिन पायलट ने आरोप लगाए कि बीजेपी ने पूरे देश में अराजकता फैलाने का काम किया है. केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके कांग्रेस के नेताओं को परेशान कर रही है.कई नेताओं के बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए हैं. इन सभी मामलों पर निर्वाचन आयोग ने चुप्पी साध रखी है. यदि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव कराना चाहती है तो मामलों को संज्ञान में लेकर दखल देना चाहिए.
किसी भी प्रत्याशी को नहीं बदला जाएगा :सचिन पायलेट ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीटों पर पार्टी का विशेष ध्यान है. इसलिए 6 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब 5 सीटों के भी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. जितने भी प्रत्याशियों की घोषणा हुई है सभी चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी हैं.किसी भी प्रत्याशी को बदला नहीं जाएगा.इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी को अब लोकसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है.