धमतरी: मगरलोड पुलिस ने ग्रामीण डाक सेवक को लाखों रुपये गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. लेन देन में गडबड़ी कर छल से पासबुक तैयार कर लगभग 7 लाख 29 हजार 800 रुपए आरोपी ने गबन किए हैं. मामले में मगरलोड पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानिए पूरा मामला: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 1 अगस्त को प्रार्थी परमेश्वर कुमार साहू उप संभागीय निरीक्षक डाकघर धमतरी की ओर से मगरलोड थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया. शिकायत के मुताबिक भूतपूर्व ग्रामीण डाक सेवक केवल राम ध्रुव की ओर से अपनी पदस्थापना के दौरान हितग्राही कुंती बाई, ऐश्वर्य कुमार, यशोदा, चंदा बाई, कला बाई, शांति बाई के नाम पर फर्जी पासबुक जारी किया गया. हितग्राही येजस्वी कुमार ध्रुव, रेखा बाई, संतोषी बाई और राम बाई के पास बुक में लेनदेन में गड़बड़ी किया गया. इस दौरान छल से पासबुक तैयार कर कुल 7 लाख 29 हजार 800 रूपये का गबन कर भारतीय डाक विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाया गया. शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.