पटना:रुपौली विधानसभा की सीट बीमा भारती के इस्तीफा के कारण खाली हुई है. बीमा भारती जदयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गई थीं और पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ी, चुनाव हार गयीं. उपचुनाव में बीमा भारती भी राजद की तरफ से उम्मीदवार हैं.
नीतीश कुमार की रुपौली में सभा: रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी गै. जदयू की तरफ से अब पूरी ताकत लगाई जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रुपौली में जनसभा करेंगे और जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल के लिए वोट मांगेंगे. रुपौली विधानसभा उपचुनाव 10 जुलाई को होने वाला है.
रुपौली प्रत्याशी के लिए सीएम मांगेंगे वोट: रुपौली में महागठबंधन और एनडीए आमने-सामने है. लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है. ऐसे चार विधानसभा की सीट और खाली हुई है और जल्द ही उस पर भी चुनाव होगा, लेकिन उससे पहले 10 जुलाई को होने वाले रुपौली विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन और एनडीए के तरफ से ताकत दिखाने की कोशिश हो रही है.