राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रूपनगढ़ गोलीकांड : बलवाराम गैंग के 10 गुर्गे गिरफ्तार, फायरिंग करने वाला राजवीर फौजी भी प्रकरण में नामजद - Rupangarh Firing Case - RUPANGARH FIRING CASE

Rupangarh Firing Case, अजमेर के रूपनगढ़ गोलीकांड मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुए 10 वाहनों को भी जब्त किया गया है.

Rupangarh Firing Case
बलवाराम गैंग के 10 गुर्गे गिरफ्तार (ETV BHARAT AJMER)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 3:34 PM IST

अजमेर एसपी वंदिता राणा (ETV BHARAT AJMER)

अजमेर :रूपनगढ़ गोलीकांड मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से वारदात में उपयुक्त हुए 10 वाहनों को भी जब्त किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने शुक्रवार को मामले का खुलासा किया. साथ ही इस मामले में अभी भी चार इनामी मुख्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि रूपनगर गोलीकांड मामले में पुलिस जांच कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को फायरिंग और दहशत फैलाने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इन आरोपियों के पास से दो जेसीबी मशीन, आठ अन्य चौपाइयां वाहन जब्त किए.

उन्होंने बताया कि रूपनगर गोलीकांड में मुख्य चार आरोपियों पर इनाम घोषित है. फिलहाल वो पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं. पुलिस के हाथ आए आरोपियों से पूछताछ की गई तो फायरिंग करने वाले आरोपी के बारे में पता चला, उसे भी प्रकरण में नामजद किया गया है. एसपी ने बताया कि रूपनगर गोलीकांड के सभी आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा भी तैयार किया जा रहा है, ताकि नए कानून के तहत आरोपियों की संपत्ति सीज की जा सके.

इसे भी पढ़ें -रूपनगढ़ गोलीकांड : प्रशासन से आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों ने किया धरना समाप्त - Rupangarh firing incident

रूपनगर हत्याकांड के दौरान वहां मौजूद लोगों और फायरिंग के दौरान जिस किसी ने भी आरोपियों की मदद की है, उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से छह आरोपी ऐसे हैं, जो मौके पर मौजूद थे. वहीं, चार आरोपी उन्हें सक्रिय होकर सहयोग करने वाले हैं.

राजवीर ने की थी फायरिंग : एसपी वंदिता राणा ने बताया कि प्रकरण में नामजद आरोपी बलवाराम जाट और उसके दो भतीजों के नाम भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार आरोपियों और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है. हालांकि, इस बीच प्रकरण की जांच में सामने आया कि स्कॉर्पियो से राजवीर फौजी ने फायरिंग की थी. प्रकरण में राजवीर फौजी को भी नामजद किया गया है. उसे भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

मुख्य आरोपियों की तलाश जारी :एसपी वंदिता राणा ने बताया कि रूपनगढ़ गोलीकांड प्रकरण में 50 से अधिक लोगों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई. उसके बाद गिरफ्तार 10 आरोपियों की भूमिका सामने आई है. पड़ताल में अभी तक सामने आया है कि गोलीकांड में बलवाराम जाट का बेटा शामिल नहीं है. उन्होंने बताया कि एख प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था. वहीं, जिस प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ है, वो एक दुकान की कब्जाशुदा जमीन है. एक पक्ष मौके पर निर्माण कार्य करवा रहा था तो दूसरे पक्ष ने कब्जा छोड़ने के लिए पहले पक्ष को धमकाया और फिर उसके बाद फायरिंग की थी.

इसे भी पढ़ें -रूपनगढ़ में भूमि विवाद को लेकर भिड़े दो गुट, एक ने पथराव तो दूसरे गुट ने की फायरिंग, एक की मौत, एक घायल - One Dead in Firing in Roopangarh

इन 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार :एसपी वंदिता राणा ने बताया कि रूपनगर गोलीकांड में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें बांदरसिंदरी निवासी नंदलाल उर्फ नंदा जाट, रूपनगर के समीप जुनदा गांव निवासी रामदेव मेघवाल, रघुनाथपुरा निवासी अर्जुन लाल जाट, दूदू के नरेना क्षेत्र के पिंगुन ग्राम निवासी कमलेंद्र उर्फ कैलाश जाट, अलवर के कजाकपुरा निवासी आसम खान और रूपनगढ़ के जाजड़ों की ढाणी निवासी मुकेश जाट फायरिंग में शामिल थे. इनके अलावा बांदरसिंदरी के समीप रामपुरा निवासी रामजीलाल जाट, फलौदा ग्राम निवासी रतनलाल गुर्जर, नया गांव हरमाड़ा निवासी नरेंद्र जाट और नया गांव हरमाड़ा निवासी शिवराज जाट भी सहभागी रहे. इन लोगों ने इस पूरी वारदात की साजिश की थी.

जानें पूरा मामला :अजमेर के रूपनगढ़ क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गई थी. इसके बाद गैंगस्टर बलवाराम जाट की गैंग की तरफ से फायरिंग की गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी तो एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, जख्मी शख्स को इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें -अजमेर : गांव में बाड़े के कब्जे को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-सरिये..14 लोग घायल

दरअसल, ये गोलीकांड रूपनगढ़ क्षेत्र में एक विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ था. 22 सितंबर (रविवार) को जमीन पर एक गुट निर्माण कार्य करवा रहा था. वहीं, दूसरा गुट भी मौके पर पहुंचा, जहां दोनों गुटों में कहासुनी हो गई, उसके बाद दूसरे गुट ने फायरिंग और आगजनी की. इधर, फायरिंग में शकील नाम के युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा ठेकेदार नारायण गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे पहले किशनगढ़ के यज्ञ नारायण अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ये है बलवाराम जाट :गैंगस्टर बलवाराम जाट ने किशनगढ़ विधायक रहे नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया की हत्या का मुख्य आरोपी है. मुख्य तौर पर बलवाराम भूमाफिया है. कमजोर लोगों की जमीन पर कब्जा कर और उसे बेचने का काम करता है. बता दें कि भूमि विवाद को लेकर ही भंवर सिनोदिया की बलवाराम जाट ने हत्या की थी. रूपनगढ़ गोलीकांड में मुख्य 5 आरोपियों पर 25-25 हजार के इनाम घोषित किए गए. वहीं, इस घटना से पहले ही बलवाराम जाट पैरोल पर छूटा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details