जयपुर.राजधानी जयपुर के आमेर महल में पर्यटकों को घुमाने वाली प्रसिद्ध हथिनी 'रुपा' की बुधवार रात को मौत हो गई. इसकी मौत आमेर कुंडा के हाथी गांव में हुई. हथिनी नंबर 18 रुपा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी और गत 31 मई को सुबह आमेर की ठाठर कॉलोनी में टहलते हुए गश खाकर नीचे गिर गई थी. हथिनी के गिरने से एक मकान की दीवार भी टूट गई थी. जिससे हथिनी घायल भी हो गई थी. इसके बाद से ही इसका इलाज चल रहा था.मेडिकल बोर्ड बनाकर हथनी के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
हथिनी के महावत ने बताया कि वह पिछले 3 महीने से रेस्ट पर थी. उसे आमेर महल में पर्यटकों की हाथी सवारी में भी नहीं भेजा जा रहा था. पशु चिकित्सक हथिनी का इलाज कर रहे थे. इलाज के दौरान बुधवार देर रात को हथिनी की मौत हो गई. डीफओ जगदीश गुप्ता ने बताया कि हथिनी की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और पशु चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे. मेडिकल बोर्ड बनाकर हथिनी के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद हथनी के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. हथिनी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.