रामगढ़ः नशा मुक्त रामगढ़ बनाने के लिए जिले में कई कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. इस कड़ी में बुधवार को शहर के गांधी चौक से सुभाष चौक तक रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ स्कूली बच्चों और आम लोगों ने दौड़ लगाई और नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ ली.
अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड में लिया भाग
युवाओं और आम लोगों में नशे के खिलाफ जागरुकता आए और वे इस नशे की लत को छोड़ कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ें इसे लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड के लिए दौड़ लगाई गई. जिसमें जिले के तमाम पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में युवा, स्कूली बच्चे सहित शहरवासियों ने दौड़ में बढ़-चढ़कर भाग लिया.
सभी मनुष्यों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है. अच्छे स्वास्थ्य के लिए आमजन में जागरुकता आए, लोग खुद और अपने आसपास और साथ में रहने वाले साथियों को नशा न करने को लेकर जागरूक करें इसी उद्देश्य को लेकर आज जिले में रन फॉर फ्री ड्रग्स झारखंड के लिए दौड़ का आयोजन किया गया है.
झारखंड को ड्रग फ्री बनाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत-एसपी
इस मौके पर रामगढ़ एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि नशा हर किसी के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. नशा करने वाला व्यक्ति खुद के साथ-साथ समाज और परिवार को काफी कठिनाइयों में डाल देता है. इसलिए हम सब मिलकर रामगढ़ सहित पूरे झारखंड को ड्रग्स फ्री बनाने का प्रयास करें, ताकि हमारा समाज, राज्य और देश उन्नति करे.