बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवाओं के साथ साइना नेहवाल ने लगायी दौड़, डीजे ओली के परफॉर्मेंस पर झूम रहे पटनाइट्स

रन फॉर नशा मुक्त बिहार को लेकर पटना में मैराथन का आयोजन किया गया. बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल युवाओं के साथ दौड़ लगायीं.

Run For Drug Free Bihar
पटना में मैराथन का आयोजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 7 hours ago

Updated : 6 hours ago

पटनाःबिहार को नशामुक्त बनाने के लिए 'रन फॉर नशा मुक्त बिहार' का आयोजन किया गया. शनिवार की रात आयोजित मैराथन में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने युवाओं के साथ दौड़ लगायी. इस मौके पर डीजे ओली का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था. डीजे ओली के परफॉर्मेंस पर पटनाइट्स खूब झूमे. काफी संख्या में युवाओं की टोली दौड़ में सामिल हुई.

साइना नेहवाल ने अभियान को सराहाः मुख्य अतिथि बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बिहार वासियों को धन्यवाद कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की काफी संख्या में लोगों ने इस मैराथन में भाग लिया. उन्होंने लोगों से फिट रहने की सलाह दी. साइना ने कहा कि अगर हेल्थ अच्छा है तो सबकुछ अच्छा हो सकता है. उन्होंने नशा मुक्त बिहार बनाने की इस पहल की सराहना की.

पटना में मैराथन का आयोजन (Run For Drug Free Bihar)

"बिहार को इसके लिए धन्यवाद है कि उन्होंने इस मैराथन के लिए मुझे बुलाया. बहुत खुशी हो रही है कि बिहार को नशा मुक्त बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. युवाओं से अपील है कि फिट रहे, क्योंकि हेल्थ अच्छा रहेगा तो सबकुछ अच्छा होगा."-साइना नेहलाव, बैडमिंटन खिलाड़ी

मद्य निषेध और एसबीआई की ओर से आयोजनछ बता दें कि यह कार्यक्रम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बिहार मद्य निषेध विभाग की ओर से किया गया था. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए काफी संख्या में पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम के दौरान खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र और विनोद सिंह गुंजियाल सचिव मद्य निषेध विभाग मौजूद रहे.

"मद्य निषेध विभाग और एसबीआई दोनों का संयुक्त प्रयास है. सीएम का सपना है कि नशे को बिहार से बाहर करें. इसी को ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने मैराथन का आयोजन किया. लोगों में जागरूकता फैले ताकि वे नशे के खिलाफ हों. इस मैराथन में 4 प्रकार से दौड़ हुआ है. 5 और 10 किमी की दौड़ का आयोजन किया गया है."-विनोद सिंह गुंजियाल, सचिव मद्य निषेध

बिहार को नशामुक्त बनाना है: खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र ने बताया कि नशा मुक्ति दिवस पर पटना मैराथन का आयोजि हुआ है. बिहार के साथ दूसरे राज्य और विदेशों भी लोग शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. बिहार को नशामुक्त बनाने के लिए हमलोग प्रतिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details