पटनाःबिहार को नशामुक्त बनाने के लिए 'रन फॉर नशा मुक्त बिहार' का आयोजन किया गया. शनिवार की रात आयोजित मैराथन में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने युवाओं के साथ दौड़ लगायी. इस मौके पर डीजे ओली का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था. डीजे ओली के परफॉर्मेंस पर पटनाइट्स खूब झूमे. काफी संख्या में युवाओं की टोली दौड़ में सामिल हुई.
साइना नेहवाल ने अभियान को सराहाः मुख्य अतिथि बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बिहार वासियों को धन्यवाद कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की काफी संख्या में लोगों ने इस मैराथन में भाग लिया. उन्होंने लोगों से फिट रहने की सलाह दी. साइना ने कहा कि अगर हेल्थ अच्छा है तो सबकुछ अच्छा हो सकता है. उन्होंने नशा मुक्त बिहार बनाने की इस पहल की सराहना की.
"बिहार को इसके लिए धन्यवाद है कि उन्होंने इस मैराथन के लिए मुझे बुलाया. बहुत खुशी हो रही है कि बिहार को नशा मुक्त बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. युवाओं से अपील है कि फिट रहे, क्योंकि हेल्थ अच्छा रहेगा तो सबकुछ अच्छा होगा."-साइना नेहलाव, बैडमिंटन खिलाड़ी