मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंक चार्ज से लेकर एलपीजी सिलेंडर तक, 1 मई से हुए ये बड़े बदलाव, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर - RULES CHANGED FROM 1 MAY 2024 - RULES CHANGED FROM 1 MAY 2024

वित्तीय वर्ष 2024-2025 का पहला महीना खत्म हो चुका है और मई महीने की शुरुआत हो चुकी है. इसी 1 मई से आपके रुपए-पैसों से जुड़े कई अहम नियमों में बदलाव किए गए हैं.

RULES CHANGE FROM 1 MAY 2024
1 मई से हुए कई बड़े बदलाव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 11:42 AM IST

हैदराबाद। मई के महीने की शुरुआत के साथ ही आपके रुपए-पैसों से जुड़े कई अहम नियमों में बदलाव भी किए गए हैं. बैंक चार्ज से लेकर, यूटिलिटी बिल और गैस सिलेंडर की कीमत तक में कई बदलाव 1 मई से लागू हो गए हैं. जानें कौन-कौन से नियमों में बदलाव किया गया है.

1. आईसीआईसीआई बैंक के शुल्क में बदलाव

ICICI बैंक ने 1 मई से अपने सेविंग अकाउंट पर लगने वाले शुल्क में बदलाव किया है. जानकारी के मुताबिक बैंक के डेबिट कार्ड पर शहरी ग्राहकों को प्रति वर्ष 200 रु तक की वार्षिक फीस देना होगा. जबकि यह फीस ग्रामीण ग्राहकों के लिए 99 रु प्रति वर्ष की गई है. वहीं चेक बुक पर, एक वर्ष में 25 चेक लीफलेट के लिए शुल्क शून्य होगा और इससे अधिक, बैंक 4 रुपये प्रति लीफ चार्ज करेगा.

2. नाम गलत होने पर कैंसिल होगा आवेदन

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सोंच रहे हैं तो आपका नाम और जन्मतिथि पैन कार्ड से मैच होना चाहिए. अगर म्यूचुअल फंड आवेदन पर आपका नाम और जन्मतिथि पैन कार्ड से मैच नहीं होते हैं, तो आपका आवेदन कैंसिल कर दिया जाएगा.

3. YES Bank ने किए बड़े बदलाव

यस बैंक ने 1 मई से सेविंग अकाउंट पर लगने वाले विभिन्न शुल्कों में बदलाव किया है. बैंक ने बचत खातों में निर्धारित औसत मासिक शेष राशि से कम रुपए रखने पर शुल्क बढ़ा दिया है. बैंक 250 रुपये से 1,000 रुपये के बीच शुल्क लेगा. पहले, शुल्क 250 रुपये से 750 रुपये के बीच थे. मिनिमम बैलेंस के कारण ईसीएस रिटर्न के साथ बैंक अब फर्स्ट टाइम में 500 रुपये और दूसरे रिटर्न के बाद 550 रुपये चार्ज करेगा.

4. यूटिलिटी बिल चुकाना पड़ेगा महंगा

अगर आप 1 मई से अपने यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल का भुगतान करते हैं तो आपको 1% एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. वहीं आपके यस बैंक के क्रेडिट कार्ड में 15,000 रुपये की मुफ्त उपयोग सीमा होगी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लिए 20,000 रुपये की मुफ्त उपयोग सीमा बताई गई है. इससे अधिक के बिल भुगतान पर आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा.

ये भी पढ़ें:

ये टॉप 5 बैंक दे रहे FD पर सबसे ज्यादा ब्याज, रिटर्न देख भूल जाएंगे म्यूचुअल फंड

ट्रैफिक का नो झंझट, 7 मिनट में एयर टैक्सी से दिल्ली से गुरुग्राम, जानें किराया और सबकुछ

5. गैस की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. इसलिए 1 मई को भी गैस की कीमतों में बदलाव की संभावना है. अगर गैस की कीमतों बदलाव होता है तो इसका असर आपकी की जेब पर पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details