पटना: बिहार के अधिकांश ट्रेनों में महिला बोगी में पुरुष यात्रियों का कब्जा देखने को मिलता है. रेलवे प्रशासन के द्वारा महिला बोगी में सफर करने वाले पुरुषों को धर पकड़ किया जाता है, जुर्माना भी लगाया जाता है. इसके बावजूद भी इन आदतों में सुधार नहीं हो रहा है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि महिला बोगी में सफर करने वाले पुरुषों को जुर्माना के साथ जेल भी हो सकती है.
महिला बोगी में जारी है पुरुषों का सफर: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सदस्य एके शर्मा ने बताया कि ट्रेन में महिलाओं के लिए महिला बोगी की संख्या दो रहती है. इसमें पुरुष यात्री प्रवेश करके यात्रा करते हैं, जिससे महिला यात्रियों को काफी परेशानी होती है. महिला बोगी में पुरुषों का जब कब्जा होता है तो पुरुषो से उलझना नही चाहती है. आरपीएफ के द्वारा महिला बोगी में पुरुषों को सफर करने पर सख्त कार्रवाई की जाती है. इसके बावजूद भी पुरुष महिला बोगी में सफर करना बंद नहीं कर रहे हैं. इस पर रेलवे प्रशासन को और सख्त नियम बनाना होगा.
615 पुरुष यात्री गिरफ्तार: पटना जंक्शन आरपीएफ प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि ट्रेनों में महिलाओं के सुरक्षा के लिए महिला डिब्बे में कई इंतजाम किए गए हैं. यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों को धर पकड़ के लिए महिला सुरक्षा ऑपरेशन चलाया जाता है. यह परेशान रेल यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकताओं में शुरू से शामिल रहा है. पूर्व मध्य रेलवे में यह ऑपरेशन नियमित रूप से चलाया जाता है. इसी का नतीजा है कि 1 में से 15 में तक ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा विभिन्न रेल खंडों पर महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 615 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया.