यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में घर का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. बूडिया क्षेत्र के फकीरयान मोहल्ला में एक खंडहर मकान का बीम गिर गया. जिसमें चार बच्चे मलबे के नीचे दब गए. इस घटना में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बच्चों को यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है.
तीन बच्चे गंभीर: डॉक्टरों के अनुसार, तीनों बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. एक बच्चे की दोनों टांगें टूट गई हैं. जबकि दूसरे बच्चे के सिर पर गंभीर चोट है. तीसरे बच्चे को बाजू और टांग पर चोटें आई हैं. हादसे की जानकारी बच्चों के मामा राकीब ने दी. उन्होंने बताया कि यह घटना देर रात तब हुई, जब चारों बच्चे खंडहर मकान के छज्जे पर खेल रहे थे. सरिये पर लटक कर झूल रहे थे. इसी दौरान छज्जे का बीम अचानक गिर गया और चारों बच्चे मलबे में दब गए.