उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के दैड़ा गांव में बिना अनुमति किया खनन, 3 लाख से ज्यादा का लगा जुर्माना - Rudraprayag Mining Department

illegal Mining in Rudraprayag केदारघाटी के दैड़ा गांव में अवैध रूप से चल रहे खनन के खिलाफ खनन विभाग ने कार्रवाई की है. दरअसल खनन करवा रहे व्यक्ति और जेसीबी मशीन पर 3 लाख 48 हजार 915 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

illegal Mining in Rudraprayag
दैड़ा गांव में हो रहा अवैध खनन (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 4, 2024, 2:09 PM IST

रुद्रप्रयाग: दैड़ा गांव में मक्कू-चोपता मोटरमार्ग पर बिना परमिशन के किए जा रहे खनन की शिकायत पर खनन विभाग ने छापेमारी की है. मौके पर क्षेत्र की पैमाइश की गई, जिसकी लंबाई 24 मीटर, चौड़ाई 8 मीटर और ऊंचाई 3.5 मीटर मापी गई. इस प्रकार कुल 672 घनमीटर (1075.20 टन) उप खनिज का लगभग 50-50 प्रतिशत का उत्खनन हुआ है.

उप निदेशक भूतत्व वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य दैड़ा ने सूचना दी कि दैड़ा गांव में अवैध रूप से खनन का कार्य किया जा रहा है. शिकायत मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र का औचक निरीक्षण और छापेमारी की गई. जांच के दौरान पाया गया कि ग्राम मक्कू के मठियाणा तोक में सड़क की बाईं और मक्कू-चोपता मोटरमार्ग पर जेसीबी मशीन द्वारा खनन किया जा रहा है. पूछताछ में पता चला कि उक्त स्थल पर खनन का कार्य केवलानंद मैठाणी द्वारा कराया जा रहा है.

वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि केवलानंद को मौके पर बुलाया गया. पूछताछ में केवलानंद द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त स्थल पर भवन निर्माण के लिये भूमि का समतलीकरण करने के लिये खुदान कार्य किया जा रहा है. जिस पर उससे अनुमति पत्र मांगे गए, लेकिन वह उन्हें प्रस्तुत नहीं कर पाया. जिससे उक्त व्यक्ति पर 1 लाख 48 हजार 915 रुपए और जेसीबी मशीन पर 2 लाख कुल मिलाकर 3 लाख 48 हजार 915 की धनराशि का जुर्माना लगाया गया. उपखनिज पत्थर का एक चट्टा लंबाई 9 मीटर, चौड़ाई 3 मीटर और ऊंचाई 1.70 कुल 45.90 घनमीटर पर बिखरी अवस्था में लगभग 5 ट्रक प्रत्येक 6 घनमीटर कुल लगभग 30 घनमीटर (48 टन) कुल 121.44 टन का खनन पाया गया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details