रुद्रप्रयाग: दैड़ा गांव में मक्कू-चोपता मोटरमार्ग पर बिना परमिशन के किए जा रहे खनन की शिकायत पर खनन विभाग ने छापेमारी की है. मौके पर क्षेत्र की पैमाइश की गई, जिसकी लंबाई 24 मीटर, चौड़ाई 8 मीटर और ऊंचाई 3.5 मीटर मापी गई. इस प्रकार कुल 672 घनमीटर (1075.20 टन) उप खनिज का लगभग 50-50 प्रतिशत का उत्खनन हुआ है.
उप निदेशक भूतत्व वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य दैड़ा ने सूचना दी कि दैड़ा गांव में अवैध रूप से खनन का कार्य किया जा रहा है. शिकायत मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र का औचक निरीक्षण और छापेमारी की गई. जांच के दौरान पाया गया कि ग्राम मक्कू के मठियाणा तोक में सड़क की बाईं और मक्कू-चोपता मोटरमार्ग पर जेसीबी मशीन द्वारा खनन किया जा रहा है. पूछताछ में पता चला कि उक्त स्थल पर खनन का कार्य केवलानंद मैठाणी द्वारा कराया जा रहा है.