छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में दशहरे के 6 दिन बाद रावण दहन में हंगामा, दबंगों ने महिला को जमकर पीटा - CHAOS IN RAVANA DAHAN PROGRAM

कोरबा के कोहड़िया में दशहरे के 6 दिन बाद रावण दहन कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ.

CHAOS IN RAVANA DAHAN PROGRAM
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 19, 2024, 10:35 AM IST

Updated : Oct 19, 2024, 10:58 AM IST

कोरबा: शहर के पास कोहड़िया में रावण दहन के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान स्थानीय दबंग युवकों ने महिला सहित चार लोगों की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ितों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. यह पूरी घटना उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के घर से कुछ दूरी पर घटित हुई है.

गुरुवार को रखा गया था रावण दहन का कार्यक्रम :उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के मोहल्ला कोहड़िया में गुरुवार की रात रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया था. इसी दौरान देर रात को मोहल्ले के कुछ दबंगों ने किसी बात को लेकर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. चार युवकों को भी जमकर पीटा, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया. जो कि अब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक लात, डंडे करछुल और मुक्के से महिला और युवकों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं.

कोरबा में रावण दहन कार्यक्रम में हंगामा (ETV Bharat Chhattisgarh)

एफआईआर दर्ज, जांच जारी:इस मामले में मारपीट की शिकायत बरमपुर निवासी सूर्य प्रकाश पटेल ने सीएसईबी चौकी पुलिस से की है.मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मारपीट की घटना में अभय निषाद, सोनू पटेल, प्रियेश देवांगन के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. सीएसईबी चौकी प्रभारी एसआई लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि कोहड़िया में रावण दहन के बाद मारपीट की घटना हुई है. अभय निषाद नामक युवक और उसके पांच से छह अन्य साथियों के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है.

साजा मारपीट विवाद में नया मोड़, विधायक ईश्वर साहू के बेटे ने दूसरे पक्ष के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
जशपुर में शराबी शिक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित, नशे में दूसरे शिक्षक से की थी मारपीट
छत्तीसगढ़ कोल माइंस में जवान ने खुद को मारी गोली, राजस्थान का था रहने वाला
Last Updated : Oct 19, 2024, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details