छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण पर घमासान, मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस का हल्ला बोल - OBC RESERVATION IN CHHATTISGARH

कांग्रेस ने मनेंद्रगढ़ तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया.

OBC RESERVATION IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण पर कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2025, 1:43 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 5:52 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मनेंद्रगढ़ तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस के इस प्रदर्शन में जिले भर से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

ओबीसी आरक्षण खत्म करने का आरोप: कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने धरने का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ओबीसी समुदाय के आरक्षण को लगातार नजरअंदाज कर रही है.

भाजपा सरकार पंचायत निर्वाचन में ओबीसी आरक्षण को पूरी तरह समाप्त कर चुकी है-अशोक श्रीवास्तव,जिला अध्यक्ष, कांग्रेस

जनपद पंचायतों में ओबीसी के लिए कोई पद नहीं: कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि ''पूरे जिला पंचायत में एक भी जनपद पंचायत का पद ओबीसी समुदाय के लिए आरक्षित नहीं किया गया है. यह सरकार की ओबीसी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.''

मनेंद्रगढ़ तहसील कार्यालय के सामने धरना (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस की चेतावनी:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ओबीसी आरक्षण खत्म करने के खिलाफ हुए इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे.

धरने में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल: धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे. इस दौरान सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में कवासी लखमा की गिरफ्तारी, सीएम साय ने कहा- सबके लिए नियम बराबर
पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाई याचिका
छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण कटौती मुद्दे पर कांग्रेस का हल्लाबोल, पुलिस कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी
Last Updated : Jan 16, 2025, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details