बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर भड़क सकता है हंगामा, असामाजिक तत्वों के खिलाफ गया पुलिस अलर्ट, जवानों की तैनाती - रेलवे में बहाली

बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हंगामा भड़क सकता है. मिले इनपुट के आधार पर गया पुलिस अलर्ट हो गई है. स्टेशन परिसर के साथ-साथ आसपास के इलाके में पुलिस बल की तैनानी कर ली है. कई असमाजिक तत्वों की पहचान कर ली गई है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 7:01 AM IST

गयाःबिहार के गया में प्रशासन को इनपुट मिला है कि 2 फरवरी को जिले में विभिन्न रेलवे स्टेशन पर असामाजिक तत्व छात्रों व अन्य को दिग्भ्रमित कर विधि विरुद्ध कार्य कर सकते हैं. हंगामा भड़काने की साजिश की जा रही है. इसको लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया है. शुक्रवार को लेकर मिले इनपुट के बाद गया एसएसपी ने काफी संख्या में बलों की तैनाती तय कर दी है.

छात्रों से प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की अपीलः जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में असमाजिक तत्वों का जुटान होने वाला है. गैर कानूनी कार्य जैसे ट्रेन रोकना, विधि व्यवस्था को लेकर समस्या उत्पन्न करना आदि से संबंधित किसी भी गतिविधि में छात्रों से शामिल नहीं होने की अपील की गई है. एसएसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि इस तरह की बाधा उत्पन्न करने से उनके ऊपर प्राथमिक दर्ज की जा सकती है.

सोशल मीडिया से मिला है इनपुटः गया पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. बताया गया है कि पुलिस को विभिन्न स्रोतों व सोशल मीडिया से इस तरह की सूचनाएं मिल रही है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, बल एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. असामाजिक तत्वों की पहचान भी कर ली गई है.

"इनपुट के आधार पर कार्रवाई हो रही है. कई असामाजिक तत्वों की पहचान कर ली गई है. ऐसे असामाजिक तत्वों के संबंध में सूचना देने वालों को उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा. पुलिस मामले में कार्रवाई की जा रही है. पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है."-आशीष भारती, एसएसपी गया.

रेल प्रशासन एक फरवरी से अलर्टः इस तरह के इनपुट को लेकर रेल प्रशासन भी सतर्क है. कई स्थानों पर गश्त की जा रही है. रेलवे पदाधिकारी के अनुसार 1 फरवरी को विद्यार्थी द्वारा आंदोलन के आह्वान के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल गया के अधिकारियों व बल सदस्यों के साथ टीम बनाकर गया रेलवे स्टेशन के कई एरिया में फ्लैग मार्च किया गया.

रेलवे में बहाली को लेकर प्रदर्शनः इधर, 2 फरवरी को लेकर इनपुट को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है. कहीं भी विद्यार्थियों का जमावड़ा नहीं दिखे, इसे ध्यान में रखा जा रहा है. बता दें कि रेलवे में बहाली को लेकर बिहार में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

यह भी पढ़ेंःरेलवे की असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती को लेकर छात्रों का विरोध क्यों?

ABOUT THE AUTHOR

...view details