हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोपाल कांडा और गोकुल सेतिया के समर्थक भिड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कांग्रेस नेता ने बोले आपत्तिजनक शब्द - Ruckus in Sirsa - RUCKUS IN SIRSA

Ruckus in Sirsa: सिरसा में मतदान के दौरान गोपाल कांडा और गोकुल सेतिया के समर्थकों में जमकर लड़ाई हुई. दोनों पक्षों में लात-घूंसे चले.

Ruckus in Sirsa
Ruckus in Sirsa (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 6, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Oct 6, 2024, 2:24 PM IST

सिरसा: शनिवार यानी 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतदान हुआ. सिरसा जिले में मतदान शांतिपूर्वक चल ही रहा था कि अचानक से हंगामा हो गया. कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया और उनके समर्थकों ने आरोप लगाया कि हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा के समर्थकों ने वोटिंग खत्म होने के बाद कुछ लोगों को पैसे देकर शाम सात बजे के बाद मतदान केंद्र के अंदर भेजा और अपने पक्ष में वोट डलवाए.

सिरसा में कथित बूथ कैप्चरिंग पर विवाद: सिरसा में कथित बूथ कैप्चरिंग को लेकर गोकुल सेतिया और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ लोग मतदान केंद्र से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कांग्रेस नेता गोकुल सेतिया गोपाल कांडा को चेतावनी भी देते दिखाई दे रहे हैं.

गोपाल कांडा और गोकुल सेतिया के समर्थक भिड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कांग्रेस नेता ने बोले आपत्तिजनक शब्द (Etv Bharat)

गोकुल सेतिया और गोपाल कांडा के समर्थक भिड़े:देखते ही देखते सिरसा में बूथ कैप्चरिंग का मामला इतना बढ़ गया कि कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया और हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा के समर्थक आमने-सामने हो गए. दोनों गुटों के बीच जमकर बहस हुई. मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. ये हंगामा रानियां रोड पर वार्ड नंबर 24 के गुरु नानक पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ में हुआ.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज: हंगामा होते देख भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया और मामले को शांत कराया. सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने आकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को शांत करवा दिया गया है. कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. हंगामा करने वालों की पहचान की जा रही है. जिन्हें गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जाएगी. बूथ कैप्चरिंग के आरोपों पर पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत, 66.96 फीसदी हुआ मतदान, फरीदाबाद में बीजेपी कार्यकर्ता को मारी गोली, कई जगह झड़प और बवाल भी - Haryana Voting Live Updates

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 66.96 प्रतिशत वोटिंग ने किया बड़ा इशारा, जानिए कांग्रेस आ रही है या बीजेपी फिर से? - Haryana Election Voting Percentage

Last Updated : Oct 6, 2024, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details