सिरसा: शनिवार यानी 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतदान हुआ. सिरसा जिले में मतदान शांतिपूर्वक चल ही रहा था कि अचानक से हंगामा हो गया. कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया और उनके समर्थकों ने आरोप लगाया कि हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा के समर्थकों ने वोटिंग खत्म होने के बाद कुछ लोगों को पैसे देकर शाम सात बजे के बाद मतदान केंद्र के अंदर भेजा और अपने पक्ष में वोट डलवाए.
सिरसा में कथित बूथ कैप्चरिंग पर विवाद: सिरसा में कथित बूथ कैप्चरिंग को लेकर गोकुल सेतिया और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ लोग मतदान केंद्र से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कांग्रेस नेता गोकुल सेतिया गोपाल कांडा को चेतावनी भी देते दिखाई दे रहे हैं.
गोकुल सेतिया और गोपाल कांडा के समर्थक भिड़े:देखते ही देखते सिरसा में बूथ कैप्चरिंग का मामला इतना बढ़ गया कि कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया और हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा के समर्थक आमने-सामने हो गए. दोनों गुटों के बीच जमकर बहस हुई. मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. ये हंगामा रानियां रोड पर वार्ड नंबर 24 के गुरु नानक पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ में हुआ.