राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में बवाल : युवती की मौत के बाद भड़के लोग, ड्राइवर के घर पर हमला और शव में लगा दी आग - Sirohi Road Accident

Ruckus in Sirohi, राजस्थान के सिरोही में युवती की मौत के बाद बवाल हो गया. भड़के लोगों ने टैक्सी चालक के घर पर हमला बोल दिया और सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली युवती के शव को चालक के घर में ही जलाने का प्रयास किया. यहां जानिए पूरा मामला...

Sirohi Road Accident
सड़क दुर्घटना के बाद सिरोही में बवाल (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 19, 2024, 4:24 PM IST

सिरोही: आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के गिरवर चौकी अंतर्गत फतेहपुर, गिरवर में गुरुवार शाम करीब 6 बजे ग्रामीणों और कुछ लोगों की ओर से एक घर पर हमला किया गया. इस दौरान भड़के लोगों ने घर में ही मृत युवती के शव को जलाने का प्रयास किया. सदर थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि 23 जून को गिरवर चौकी से आगे रेवदर की ओर से आ रही एक टैक्सी ने पैदल चल रही युवती और उसके तीन वर्षीय भतीजे को टक्कर मार दी.

इस हादसे में चंडेला निवासी युवती झमु (22 वर्ष) पुत्री कलाराम गरासिया गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए गुजरात के पालनपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि, उसकी स्थिति में 25 दिन बाद भी सुधार नहीं देखा गया और 18 जुलाई को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. युवती की मौत के बाद मृतका के परिजनों और चंडेला गांव के लोगों में रोष व्याप्त हो गया. जिसके बाद लोगों ने आरोपी चालक रेशमा गरासिया निवासी फतेहपुर, गिरवर के घर पर धावा बोल दिया.

पढ़ें :बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बिजली कर्मचारियों को कमरों में बंद कर मचाया हंगामा - Protest Against power cuts

घटना की जानकारी मिलते ही रेशमा और उसका परिवार घर से कहीं और चले गए. मृतका के परिजन शव के साथ आरोपी चालक के घर पहुंचे और शव को घर में ही जलाने का प्रयास किया. उस दौरान उन्होंने घर में जमकर तोड़फोड़ की और सामान बिखेर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर गिरवर चौकी से नरेंद्र सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे. मौके पर बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण मौजूद थे, जिनकी हाथों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार थे.

गिरवर चौकी ने थाने को घटना के बारे में जानकारी दी, जिस पर थानाधिकारी राजीव भादू मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका के परिजनों से समझाइश कर पानी डाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. आग बुझने के बाद अधजले शव को पुलिस ने शुक्रवार को मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल, मौके पर पुलिस तैनात है. मृतका के परिजन मौताने की मांग कर रहे हैं.

घर पर धावा बोल शव जलाने की पहली घटना : जानकारी में सामने आया कि आबूरोड सदर थाना क्षेत्र या आबूरोड के आसपास आदिवासी क्षेत्र में इससे पूर्व भी ऐसे हमला करने की घटना हो चुकी है, लेकिन घर में शव जलाने का यह पहला मामला है. इससे पूर्व घर में तोड़फोड़ कर सामान बिखरने की घटनाएं हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details