पंचकूला: मंगलवार शाम कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पंचकूला सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कष्ट निवारण समिति की बैठक की. बैठक में उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक प्रोफेसर अपने डॉक्टर बेटे के साथ न्याय की गुहार लगाने पहुंचा. शिकायत के दौरान प्रोफेसर की पुलिस से कहासुनी हुई. एक तरफ प्रोफेसर ने पुलिस कर्मिचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया, तो दूसरी तरफ पंचकूला पुलिस ने प्रोफेसर और उसके बेटे पर दांतों से काटने का आरोप लगाया.
पंचकूला में कष्ट निवारण समिति की बैठक में हंगामा: संजीव अग्रवाल प्रोफेसर हैं और उनका बेटा राहुल अंबाला में सरकारी डॉक्टर है. दोनों मंगलवार की शाम करीब 5 बजे कष्ट निवारण समिति की बैठक में न्याय मांगने पहुंचे थे. दोनों ने वहां पहुंचकर मंत्री से उन्हें न्याय दिलवाने की गुहार लगाई, लेकिन उस दौरान मंत्री विपुल गोयल किसी अन्य शिकायत की सुनवाई कर रहे थे. इसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें बाहर ले गए. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ.
मंत्री विपुल गोयल से मिलने की जिद: दोनों बाप-बेटा मंत्री विपुल गोयल के सामने न्याय की गुहार लगाने की जिद पर अड़े थे. जिस पर एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन और एसीपी सुरेंद्र सिंह दोनों बाहर उन्हें समझा रहे थे. तभी पंचकूला सिटी मजिस्ट्रेट विश्वनाथ ने दोनों से बात की. इसके बाद बाप-बेटा गेस्ट हाउस परिसर में ही खड़े हो गए और कहा कि जब तक वो पुलिस कमिश्नर से नहीं मिलते. बाहर नहीं जाएंगे. इस बात लेकर पुलिस और शिकायतकर्ताओं में कहासुनी हुई.
पुलिस और शिकायतकर्ता के बीच हाथापाई: मौके पर मौजूद डीएसपी विक्रम नेहरा और सेक्टर-7 थाना एसएचओ एसआई राजबीर यादव ने दोनों को पुलिस कमिश्नर से उनके ऑफिस में जाकर मुलाकात करने को कहा, लेकिन बात सिरे नहीं चढ़ी. कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के सामने किसी तरह का हंगामा या विवाद ना हो, इसके लिए पुलिसकर्मियों ने बाप-बेटे को पुलिस गाड़ी में बैठा कर दूर छोड़ने की कोशिस की, इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई.