जयपुर. दौसा के नांदरी गांव में गर्भवती महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या और उसके बाद हुए बवाल के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बयान पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछा है कि इस मामले में प्रदेश सरकार के 'लाचार मंत्री' सही हैं या पुलिस प्रशासन.
दरअसल, गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो साझा किया है. जिसमें मीणा कह रहे हैं, 'अभी तो मैं सत्ता में हूं. सत्ता में नहीं होता तो बताता कि पुलिस नांदरी गांव में कैसे घुसी, लेकिन अभी मैं बता नहीं सकता, क्योंकि मैं मंत्री हूं. मेरी एक मर्यादा और सीमा है. कैसे पुलिस एक बच्चे को पकड़कर ले जाती है, जिसके घर में शादी है. ये सब मैं तब पूछता, जब मैं सड़क पर होता. अभी तो मैं सरकार में मंत्री हूं. अब एक माइनस पॉइंट यह है कि मैं सरकार का मंत्री हूं. मंत्री की एक मर्यादा होती है और मैं अमर्यादित नहीं होना चाहता.'