राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री किरोड़ी लाल के बयान पर भड़की कांग्रेस, डोटासरा ने सीएम से पूछा- 'लाचार मंत्री' सही या पुलिस प्रशासन? - Nandri Rape and Murder Case - NANDRI RAPE AND MURDER CASE

Ruckus in Dausa, दौसा के नांदरी गांव में गर्भवती महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या और उसके बाद हुए बवाल के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बयान पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछा है कि इस मामले में प्रदेश सरकार के 'लाचार मंत्री' सही हैं या पुलिस प्रशासन.

Govind Singh Dotasra
गोविंद सिंह डोटासरा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 6, 2024, 4:01 PM IST

जयपुर. दौसा के नांदरी गांव में गर्भवती महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या और उसके बाद हुए बवाल के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बयान पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछा है कि इस मामले में प्रदेश सरकार के 'लाचार मंत्री' सही हैं या पुलिस प्रशासन.

दरअसल, गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो साझा किया है. जिसमें मीणा कह रहे हैं, 'अभी तो मैं सत्ता में हूं. सत्ता में नहीं होता तो बताता कि पुलिस नांदरी गांव में कैसे घुसी, लेकिन अभी मैं बता नहीं सकता, क्योंकि मैं मंत्री हूं. मेरी एक मर्यादा और सीमा है. कैसे पुलिस एक बच्चे को पकड़कर ले जाती है, जिसके घर में शादी है. ये सब मैं तब पूछता, जब मैं सड़क पर होता. अभी तो मैं सरकार में मंत्री हूं. अब एक माइनस पॉइंट यह है कि मैं सरकार का मंत्री हूं. मंत्री की एक मर्यादा होती है और मैं अमर्यादित नहीं होना चाहता.'

पढे़ं :महापंचायत में बोले किरोड़ी लाल मीना -किसी से डरने की जरूरत नहीं , मेरे रहते ग्रामीणों का बाल भी बांका नहीं होगा - Fire Incident In Mehandipur Balaji

पढे़ं :महिला की हत्या के आरोपी सहित परिवार के 4 घरों को ग्रामीणों ने फूंका, जमकर की तोड़फोड़, पुलिस पर भी किया पथराव - House Of Murder Accused Set On Fire

राजस्थान में अराजकता का माहौल : गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट में लिखा है, 'राजस्थान में अराजकता का माहौल है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि नांदरी हत्याकांड में 'पर्ची सरकार' का 'लाचार मंत्री' सही हैं या पुलिस प्रशासन.' उल्लेखनीय है कि दौसा जिले के नांदरी गांव में गर्भवती महिला से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के बाद बवाल हुआ था. इसके बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा गांव में हुई पंचायत में पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details