उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीरनगर में अखिलेश की सभा में हंगामा, बैरिकेडिंग तोड़ मंच तक पहुंचे कार्यकर्ता - Uproar in Akhilesh meeting - UPROAR IN AKHILESH MEETING

संत कबीरनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में हंगामा हो गया. सभा के दौरान बैरिकेडिंग तोड़कर कुछ समर्थक मंच के पास पहुंच गए, जिससे कुछ समय के लिए भगदड़ का माहौल बन गया.

संत कबीरनगर में अखिलेश की सभा में हंगामा.
संत कबीरनगर में अखिलेश की सभा में हंगामा. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 6:50 PM IST

संत कबीरनगर में अखिलेश की सभा में हंगामा. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

संत कबीरनगर : जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में हंगामा हो गया. सभा के दौरान बैरिकेडिंग तोड़कर कुछ समर्थक मंच के पास पहुंच गए, जिससे कुछ समय के लिए भगदड़ का माहौल बन गया. इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और मंच के पास से लोगों को हटाया. इस दौरान लोग अखिलेश के समर्थन में नारे लगाते रहे.

संत कबीर नगर के धनघटा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा थी. सपा के उम्मीदवार पप्पू निषाद के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने यहां अखिलेश यादव पहुंचे थे. अखिलेश के आगमन से पहले ही सभा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा थी. जैसे ही अखिलेश मंच पर पहुंचकर सभा को संबोधित करने लगे, इसी दौरान सपा कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और बैरिकेडिंग को तोड़कर मंच के पास पहुंच गए. इसके बाद तो अफरताफरी का माहौल हो गया. किसी तरीके पुलिस ने मोर्चा को संभालते हुए लोगों को तितर बितर किया. साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सुरक्षा घेरे में ले लिया.

बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव की सभा में भीड़ काफी बढ़ गई थी और पार्टी के कुछ कार्यकर्ता मंच तक पहुंचाना चाहते थे. कार्यकर्ता मंच के सामने लगी बैरिकेडिंग को तोड़कर अंदर घुसने लगे तो भगदड़ मच गई. यहां जनसभा में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और उसकी नाकामियां गिनाईं. दावा किया कि इस बार केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें :...जब राहुल गांधी बने रिपोर्टर, अखिलेश यादव ने ऐसे PM मोदी पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें :नाबालिग ने 8 बार डाला वोट, अखिलेश यादव ने ट्वीट किया VIDEO, हड़कंप; मतदान कर्मियों पर गिरी EC की गाज - Etah Parliamentary Seat

ABOUT THE AUTHOR

...view details