पलामूः विधानसभा चुनाव से पहले टिकट को लेकर के नेता अपनी ताकत लगा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पलामू के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के चयन के लिए रायशुमारी को लेकर बुधवार को बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया है. हालांकि बीजेपी नेताओं ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं.
दरअसल इस बैठक में रायशुमारी के लिए पर्ची का वितरण किया गया था, जिस पर अपने पसंदीदा प्रत्याशी का नाम कार्यकर्ताओं को लिखना था. आरोप है कि एक पक्ष के द्वारा खास लोगों को पर्ची दी गई और नाम लिखने को कहा जा रहा था. इसके बाद पूरे मामले में विवाद बढ़ता गया और चुनाव लड़ने के दावेदारी करने वाले के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जमकर हंगामा हुआ है.
बिश्रामपुर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, रामाशीष यादव, नरेंद्र कुमार पांडेय विभाकर नारायण पांडेय समेत कई नेता अपनी-अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं. विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में रायशुमारी के लिए प्रदेश के कार्य समिति सदस्य अरुण कुमार झा एवं राजकुमार सिंह को पर्यवेक्षक पार्टी के द्वारा बनाया गया था.
बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षक के सामने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने हंगामा किया है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्र में रायशुमारी करवा रही है. पलामू के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को रायशुमारी का कार्यक्रम आयोजित हुआ.