उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

RTI एक्टिविस्ट पर हमला, तलवार मारकर कार का शीशा तोड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला - RTI ACTIVIST ATTACKED IN HALDWANI

हल्द्वानी में आरटीआई एक्टिविस्ट भुवन पोखरिया पर हमला हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि कार सवार बदमाशों ने उनकी कार पर हमला किया.

RTI ACTIVIST ATTACKED IN HALDWANI
RTI एक्टिविस्ट पर हमला (PHOTO- Bhuwan Pokhriya Facebook Account)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 15, 2024, 9:47 PM IST

Updated : Dec 15, 2024, 10:11 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के चोरगलिया निवासी सामाजिक एवं आरटीआई कार्यकर्ता भुवन पोखरिया पर कार सवार अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमले का प्रयास किया. हमला उस समय हुआ जब वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ हल्द्वानी से चोरगलिया लौट रहे थे. पोखरिया का आरोप है कि रास्ते में कार सवारों ने उनकी कार रोकी और तलवार से हमला कर दिया. हमले में ड्राइविंग सीट का शीशा टूट गया. उन्होंने चोरगलिया थाने में पहुंचकर अपनी जान बचाई.

चोरगलिया थाना पहुंचे भुवन पोखरिया ने बताया कि वह रविवार को पत्नी और बेटी के संग कार से हल्द्वानी आए थे. शाम करीब साढ़े 6 बजे वह वापस घर लौट रहे थे. दानीबंगर के पास पहुंचने पर एक कार सवार चार युवक आए और उनकी कार रोक ली. उन्होंने जब कार का शीशा नहीं खोला तो हमलावरों ने कार के ड्राइविंग सीट वाले गेट के शीशे को तलवार से मारकर तोड़ दिया. हमलावरों से बचने के लिए उन्होंने अपना कार भगाई और सीधे चोरगलिया थाने पहुंच गए.

इसके बाद थाने से ही पोखरिया ने फेसबुक पर लाइव कर इस घटना की जानकारी साझा की. उनका कहना है कि वह भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं. अवैध खनन को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में कई पीआईएल दाखिल की है. इसलिए कई लोग उनसे रंजिश रखते हैं. उन्होंने बताया कि अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस के आला अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की गई थी. लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. हमले से उनकी पत्नी और बेटी घबराए हुए हैं.

वहीं चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. पोखरिया ने थाने में आकर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है. घटनास्थल के आसपास के फुटेज देखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःHC ने आरटीआई एक्टिविस्ट की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, शिकायतकर्ता से 4 हफ्ते में मांगा जवाब

Last Updated : Dec 15, 2024, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details