हल्द्वानी: नैनीताल जिले के चोरगलिया निवासी सामाजिक एवं आरटीआई कार्यकर्ता भुवन पोखरिया पर कार सवार अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमले का प्रयास किया. हमला उस समय हुआ जब वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ हल्द्वानी से चोरगलिया लौट रहे थे. पोखरिया का आरोप है कि रास्ते में कार सवारों ने उनकी कार रोकी और तलवार से हमला कर दिया. हमले में ड्राइविंग सीट का शीशा टूट गया. उन्होंने चोरगलिया थाने में पहुंचकर अपनी जान बचाई.
चोरगलिया थाना पहुंचे भुवन पोखरिया ने बताया कि वह रविवार को पत्नी और बेटी के संग कार से हल्द्वानी आए थे. शाम करीब साढ़े 6 बजे वह वापस घर लौट रहे थे. दानीबंगर के पास पहुंचने पर एक कार सवार चार युवक आए और उनकी कार रोक ली. उन्होंने जब कार का शीशा नहीं खोला तो हमलावरों ने कार के ड्राइविंग सीट वाले गेट के शीशे को तलवार से मारकर तोड़ दिया. हमलावरों से बचने के लिए उन्होंने अपना कार भगाई और सीधे चोरगलिया थाने पहुंच गए.