जयपुर.निर्वाचन आयोग ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को सभी भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की अनुमति दे दी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखते हुए कर्मचारी चयन बोर्ड में भर्ती परीक्षाओं के तहत दस्तावेज सत्यापन, पात्रता जांच और अंतिम परिणाम जारी करने की अनुमति प्रदान की है.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कराई गई भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया पर रोक लग गई थी, जिसकी वजह से जूनियर अकाउंटेंट, सीएचओ, सूचना सहायक, संगणक जैसी कई भर्ती परीक्षाओं के 4.16 लाख अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम और नियुक्तियों को लेकर इंतजार बढ़ता जा रहा था. इसे लेकर बेरोजगार युवा संगठन की ओर से राज्य सरकार को कई बार ज्ञापन भी दिए गए, जिस पर अब जाकर सुनवाई हुई है.
पढे़ं :आरपीएससी ने जारी की खोज एवं उत्खनन अधिकारी और संग्रहालय अध्यक्ष भर्ती 2023 की संशोधित परीक्षा तिथि
भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने की अनुमति : प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि आयोग को रुके हुए परीक्षा परिणाम को जारी करने को लेकर ऑब्जेक्शन नहीं है. बशर्ते इसे लेकर किसी भी तरह का राजनीतिक लाभ न लिया जाए. इस पत्र के साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को चुनाव आयोग से सभी भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने और समान पात्रता परीक्षा का 15 गुना कट ऑफ जारी करने की अनुमति मिल गई है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के आचार संहिता से पहले राजस्थान में हुई विभिन्न भर्ती परीक्षाओं से जुड़े करीब 4 लाख 16 हजार छात्र अपने परिणामों की बाट जोह रहे हैं. इनमें सीएचओ के 70 हजार 514, जूनियर अकाउंटेंट और तहसील राजस्व लेखाकार के 1 लाख 35 हजार 85, सूचना सहायक के 79 हजार 382, संगणक के 85 हजार 471 और एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 46 हजार 65 अभ्यर्थी शामिल हैं, जिनका इंतजार अब खत्म होगा.