राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में संघ के प्रथम वर्ग स्वयं सेवक प्रशिक्षण शिविर का आगाज, क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने कही ये बड़ी बात - RSS Prashikshan Shivir

RSS Prashikshan Shivir, कोटा में रविवार को संघ के स्वयं सेवक प्रशिक्षण प्रथम वर्ग शिविर का शुभारंभ हुआ. वहीं, इसमें शामिल हुए राज्य के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कई अहम बातें कही.

RSS Prashikshan Shivir
प्रशिक्षण प्रथम वर्ग शिविर का शुभारंभ हुआ. (ETV BHARAT KOTA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 6:01 PM IST

कोटा.राजस्थान के कोटा में रविवार से आरएसएस के स्वयं सेवक प्रशिक्षण प्रथम वर्ग शिविर का आगाज हुआ. इसमें शामिल होने के लिए राज्य के क्षेत्रीय संघ प्रचारक निंबाराम कोटा पहुंचे. इस दौरान शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संघ की 99 वर्ष की यात्रा में आपातकाल व कोरोनाकाल को छोड़कर हर साल ग्रीष्मकालीन अवकाश पर वर्ग प्रशिक्षण का आयोजन होता आया है. उन्होंने कहा कि यह स्वयं सेवक विकास वर्ग प्रथम एक शाखा से अधिक शाखाओं की जिम्मेदारी निभाने वालों के लिए प्रशिक्षण है.

असल में संघ की स्थापना को अगले साल 100 वर्ष पूरे होने वाले हैं, जिसे आरएसएस शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने वाला है. ऐसे में रविवार को राजस्थान के कोटा में प्रदेश के तीनों प्रति के स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण वर्ग प्रथम वर्ष का शुभारंभ हुआ. वहीं, उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राज्य के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने कहा कि स्वयं सेवकों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित होता है, जिसका प्रभाव कार्य क्षेत्र में देखने को मिलता है. आज के समय में समाज परिवर्तन व सज्जन शक्ति को जोड़ना ही संघ शताब्दी वर्ष का मुख्य लक्ष्य है.

इसे भी पढ़ें -डोटासरा बोले- मोदी के डर से नहीं दिया डॉ. कमला को राजकीय सम्मान, संघ ने पीएम से किया किनारा - Dotasara Big Attack On BJP

उन्होंने कहा कि विकास वर्ग में समाज परिवर्तन की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया जाएगा. साथ ही स्वयं सेवकों के व्यवहार में परिवर्तनों पर आग्रह किया जा रहा है. यह समाज परिवर्तन के लिए आवश्यक है. संघ शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार इस तरह के प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं के जरिए ही होगा, ताकि समाज से अधिक संपर्क व संवाद किया जा सके और लोगों को आगे संघ से जोड़ा जाए.

प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए राज्य के 359 स्वयं सेवक : इस वर्ग के बारे में जानकारी देते हुए आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेंद्र लालवानी ने बताया कि राज्य के 22 विभागों के चयनित 359 कार्यकर्ता इस प्रशिक्षण में शामिल हुए हैं. इस कार्यकर्ता विकास वर्ग- प्रथम में करीब 20 दिन तक प्रशिक्षण होगा. यह शिविर पूरी तरह से आवासीय है, जिसमें व्यवस्था के लिए 40 प्रबंधक, 43 शिक्षक और 22 विभाग प्रमुख मौजूद रहेंगे. इसमें मौजूद प्रशिक्षणार्थियों को सेवा, संपर्क और प्रचार का व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा. इस मौके पर क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने वर्ग में स्मार्ट स्क्रीन बोर्ड की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया है. वहीं, शिविर के शुभारंभ के मौके पर क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम के अलावा जोधपुर से जगदीश सिंह राजपुरोहित और मनोज कुमार भी मौजूद रहे, जिन्होंने भारत माता को पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details