राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

10000 का इनामी बदमाश रवि गुर्जर दबोचा, हथियार की नोक पर मारपीट कर लूटी थी ट्रैक्टर-ट्रॉली - REWARDED CRIMINAL ARRESTED

धौलपुर की कंचनपुर थाना पुलिस ने लूट के मामले के आरोपी और 10 हजार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Rewarded Criminal Arrested
10000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2024, 5:30 PM IST

धौलपुर: जिले में कंचनपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को लूट के आरोपी 10000 के इनामी बदमाश रवि गुर्जर को सूखेपुरा गांव से गिरफ्तार किया है. बदमाश ने गत 7 नवंबर को अपने सहयोगियों के साथ एक व्यक्ति से रास्ते में मारपीट कर हथियार की नोक पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को लूटा था.

कंचनपुर थाना एसएचओ शैतान सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में जिले भर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस थाना पर गत 7 नवंबर को पीड़ित राकेश पुत्र अतर सिंह ने लूट का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. रिपोर्ट में आरोप था कि पीड़ित ट्रैक्टर-ट्रॉली में मिट्टी भरकर घड़ी खिराना गांव जा रहा था.

पढ़ें:पुलिस ने इनामी बदमाश किया गिरफ्तार, अवैध हथियार व जिंदा कारतूस भी बरामद

रास्ते में घात लगाकर बदमाश रवि गुर्जर पुत्र लाखन सिंह गुर्जर निवासी सूखेपुरा ने अपने सहयोगियों के साथ फोर व्हीलर गाड़ी लगाकर रोक लिया था. तीन बदमाशों ने पीड़ित के साथ हथियार की नोक पर मारपीट कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को लूट लिया था. ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए थे. थाना एसएचओ ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू किया गया. इस दौरान आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक ने 10000 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details