हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आरएस बाली का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार, कांगड़ा सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी से की ये अपील - Lok Sabha Congress Candidates

RS Bali Refuses to Contest Lok Sabha Elections: कांग्रेस विधायक आरएस बाली ने कांगड़ा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने पार्टी से इस सीट से किसी वरिष्ठ कांग्रेस नेता को टिकट देने की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर...

आरएस बाली का कांगड़ा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार
आरएस बाली का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 9:14 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 9:21 PM IST

आरएस बाली का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस से आरएस बाली को लोकसभा चुनाव में उतारने की अटकलें लगाई जा रही है. लेकिन रघुवीर सिंह बाली ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है. साथ ही उन्होंने कांगड़ा संसदीय सीट से किसी और कांग्रेस नेता को टिकट देने की मांग की है.

कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह बाली ने कहा वे कांग्रेस के सिपाही हैं. उन्हें विधायक बने अभी एक वर्ष और तीन से चार महीने का ही समय हुआ है. वे अपनी विधानसभा क्षेत्र में ही अभी काम करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कांगड़ा दौरे के दौरान स्थानीय जनता ने सीएम से उन्हें अभी विधायक के रूप में ही काम करते रहने की बात कह चुकी है. ऐसे में उन्हें भी अभी केवल अपने विधानसभा क्षेत्र के में ही काम करना है.

उन्होंने कहा, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में काफी वरिष्ठ नेता हैं. अभी उन्हें चुनाव लड़ाना चाहिए. उन्होंने अपनी बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के समक्ष रख दी है. उनकी विधानसभा क्षेत्र की जनता फिलहाल उन्हें विधानसभा में ही काम करने को कह रही है. हालांकि, इस दौरान रघुवीर सिंह बाली ने कहा इस विषय पर आखिरी फैसला पार्टी का है लेकिन उन्होंने अपनी बात रख दी है.

बता दें कि कांग्रेस लगातार तीन बार से कांगड़ा संसदीय सीट हारती आ रही है. इस बार कांगड़ा लोकसभा सीट को जीतने के लिए सरकार पूरा दमखम लगाएगी. हालांकि इस सीट पर प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, विशाल चंबियाल, डॉ. सुशील कुमार शर्मा, धर्मवीर सिंह राणा, नागेश्वर मनकोटिया, कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार, पूर्व मंत्री आशा कुमारी का नाम भी सामने आ रहा है. लेकिन पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली पर कांग्रेस दांव खेल सकती है. सरकार में उन्हें कैबिनेट रैंक से नवाजा गया है. साथ ही वे युवा नेता भी हैं.

ये भी पढ़ें:बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप को टिकट

Last Updated : Mar 13, 2024, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details