जयपुर. कोटा में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव बारात में करंट लगने से जान गंवाने वाले बच्चे के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है. हादसे में गंभीर घायल होने वाले बच्चों को 1-1 लाख रुपए की राशि दी गई है. इसके साथ ही जिन बच्चों का कोटा के अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्हें भी 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह सहायता राशि देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. इसके साथ ही घायल बच्चों को समुचित उपचार सुविधा मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
परिजनों के प्रति जताई संवेदना:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हृदय विदारक घटना पर दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है. साथ ही डॉक्टर-अधिकारियों को घायल बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं.