लातेहार: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर लातेहार पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र में बुधवार को चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने एक कार से लगभग 5 लाख 65 हजार रुपए बरामद किए. मामले की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी गई है.
दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर लातेहार जिले के सभी थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह पिकेट के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में एक कार की जांच के दौरान कार में रखे 5 लाख 65 हजार रुपए नगद बरामद हुए. जांच टीम ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी. बाद में एसपी के निर्देश पर पैसे को जब्त करते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी गई. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा पैसे के संबंध में जांच के बाद जो रिपोर्ट सौंप जाएगी. उसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
लातेहार पुलिस लगातार हासिल कर रही है सफलता
लातेहार पुलिस आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद लगातार सफलता हासिल कर रही है. पुलिस के द्वारा अब तक 30 लाख रुपए से अधिक नगद राशि विभिन्न थाना क्षेत्र में छापामारी कर बरामद की गई है. इसके अलावा मादक पदार्थों के खिलाफ भी पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है.