अलवर: रामगढ़ उपचुनाव के चलते दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर जांच के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने कार में कार्टन में रखकर ले जा रहे 35 लाख रुपए जब्त किए. आबकारी विभाग के दल ने मौके पर एफएसटी टीम को बुलाकर जब्त की गई राशि सुपुर्द की.
कार से 35 लाख की नकदी बरामद (ETV Bharat Alwar) जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन ने बताया कि रामगढ़ उपचुनाव के चलते इन दिनों शराब की तस्करी को पकड़ने के लिए आबकारी विभाग की ओर से विभिन्न मार्गों पर जांच की जा रही है. बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे स्थित शीतल चौकी पर एक गाड़ी की जांच की. जांच के दौरान आबकारी टीम को कार में कार्टन में रखे 35 लाख रुपए मिले. कार्टन में 500-500 रुपए की गड्डीयां रखी थीं. गिनती करने पर कुल राशि 35 लाख रुपए पाई गई.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में संदिग्ध कार में मिली 19 लाख 90 हजार की नगदी, चालक सहित दो गिरफ्तार - Huge Cash Seized in Chittorgarh
आबकारी विभाग की टीम ने एफएसटी टीम को अवैध नगदी पकड़े जाने की सूचना दी. इस पर एफएसटी टीम मौके पर पहुंची और कार्टन में रखी 35 लाख की राशि को अपने कब्जे में लिया. आबकारी दल एवं एफएसटी टीम ने गाड़ी में सवार व्यक्ति से कार्टन में रखी राशि के बार में जानकारी चाही, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. अवैध नगदी पकड़े जाने पर व्यक्ति गिड़गिड़ाता रहा और आबकारी विभाग द्वारा चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार जब्त की गई राशि की रसीद काटकर दी गई. उन्होंने बताया कि रामगढ़ उपचुनाव के चलते जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा