हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं को 1500 रुपये देने की घोषणा पर बोले जयराम ठाकुर, मातृ शक्ति को किया जा रहा गुमराह, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण - हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपये

Jairam Thakur On Congress Guarantee: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह पेंशन देने की घोषणा की है. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की मातृ शक्ति को गुमराह करने का काम कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Pradesh pension scheme
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 7:24 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सियासी उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह पेंशन देने की घोषणा की. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस पर सवाल खड़े कर प्रदेश सरकार के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने इस फैसले को आनन-फानन में सरकार बचाने के लिए दिया गया फैसला बताया. उन्होंने कहा कि ठीक चुनाव से पहले इस तरह की घोषणा करके सरकार प्रदेश की मातृ शक्ति को गुमराह करने का काम कर रही है.

'महिलाओं को गुमराह करने का काम रहे मुख्यमंत्री'

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाने की घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बजट पास होने के 6 दिनों के बाद इस तरह की घोषणा करने का क्या औचित्य है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 1 अप्रैल से सभी महिलाओं को 1500 देने का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने 18 से 60 साल की 5 लाख महिलाओं को 1500 देने की बात कही, लेकिन हिमाचल प्रदेश में 18 से 60 साल की उम्र की महिलाओं का आंकड़ा 22 लाख है. सरकार सिर्फ सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त महिलाओं को ही पेंशन दे रही है.

'लोकसभा चुनाव के चलते की घोषणा'

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार अपनी गारंटी से मुकर गई है और प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सदन से विपक्ष के विधायकों को निष्कासित करके बजट पास किया गया. अब चुनाव से ठीक पहले महिलाओं को 1500 पेंशन देने की घोषणा की जा रही है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के डर के चलते कांग्रेस इस तरह की गारंटी को पूरा करने का एलान किया है, लेकिन ये गारंटी भी पूरी नहीं होने वाली है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को मिलेगी 1500 रुपये मासिक पेंशन- CM सुखविंदर सिंह सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details