नई दिल्ली: आरआरटीएस का न्यू अशोक नगर स्टेशन पर्यावरण फ्रेंडली होगा. इस स्टेशन पर रूफ शेड पर 900 सोलर पावर पैनल लगाए जाएंगे. इस पावर पैनल से प्रतिवर्ष साढ़े 6 लाख यूनिट से ज्यादा बिजली पैदा होगी. साथ ही इस स्टेशन पर रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा. इसके लिए रेनवॉटर हार्वेस्टिंग पिट्स बनाए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, स्टेशन की छत का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसे बनते ही इसके ऊपर सोलर पावर पैनल स्थापित किए जाएंगे. यहां उत्पादित बिजली का इस्तेमाल स्टेशन की लाइटिंग तथा अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरणों आदि को चलाने के लिए किया जाएगा.
दरअसल, एनसीआरटीसी एक सौर नीति के तहत पूरे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर में 11 मेगावाट से अधिक सौर ऊर्जा उत्पन्न करके नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी को बढ़ावा दे रही है. इस पहल के अनुरूप ही आरआरटीएस स्टेशनों, डिपो आदि के ऊपर सोलर पावर पैनल लगाए जा रहे हैं. वर्तमान में साहिबाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो स्टेशनों पर सोलर पावर पैनल लगाए जा चुके हैं. इसके आलावा, गाजियाबाद व मुरादनगर रिसीविंग सब स्टेशनों तथा आरआरटीएस डिपो में भी सोलर प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं.
हरियाली के लिए लगाए जाएंगे पौधे: न्यू अशोक नगर स्टेशन पर हरियाली के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे. ये पौधे पार्किंग, स्टेशन के नीचे मीडियन में और आसपास लगाए जाएंगे. एनसीआरटीसी सम्पूर्ण आरआरटीएस कॉरिडोर को ईको फ्रेंडली बनाने के लिए दिल्ली से मेरठ तक अब तक ढ़ाई लाख से ज्यादा पौधे लगा चुका है और अन्य निर्माणाधीन स्टेशनों के लिए भी पौधे लगाने का कार्य प्रगति पर है. ये पौधे कॉरिडोर के नीचे सड़क के बीच के मीडियन तथा स्टेशन और डिपो आदि में लगाए जा रहे हैं.