राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आईपीएल 2024 में स्टूडेंट्स को मिलेगा रियायती टिकट, आम दर्शकों को लिए ये है टिकट दर - ticket rates for students in IPL

आईपीएल 2024 के दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले मैचों के लिए स्टूडेंट्स को रियायती दर पर टिकट मिलेगा. राजस्थान रॉयल्स के अनुसार स्टूडेंट्स को 1000 रुपए वाला टिकट 500 रुपए में मिलेगा.

ticket rates for students in IPL
आईपीएल 2024 में स्टूडेंट्स को मिलेगा रियायती टिकट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 20, 2024, 8:28 PM IST

जयपुर.इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 सीजन में राजस्थान के स्टूडेंट्स को रियायती दर पर टिकट मिलेंगे. राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स टीम 24 मार्च को होने वाले शुरुआती मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी.

इसे लेकर सवाई मानसिंह स्टेडियम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. स्टेडियम में कई बदलाव किए जा रहे हैं. पूरे स्टेडियम को गुलाबी रंग की थीम मे सजाया गया है. इस बार राजस्थान में आईपीएल खेल परिषद द्वारा आयोजित किया जा रहा है. रॉयल्स फ्रेंचाइजी और राजस्थान सरकार के खेल विभाग ने घोषणा की है कि मैच के दौरान राजस्थान के प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. जिन्होंने राजस्थान राज्य को गौरवान्वित किया है. साथ ही पिछले वर्षों में राजस्थान क्रिकेट टीमों के पूर्व कप्तानों को भी सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें:आईपीएल 2024-राजस्थानियों से दूर रॉयल्स, हाशिए पर घरेलू टैलेंट

500 रुपए में मिलेगा टिकट: मैच के लिए दर्शक ऑनलाइन टिकट के साथ-साथ ऑफलाइन भी खरीद सकेंगे. ऑफलाइन टिकट सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर स्थित बॉक्स ऑफिस पर उपलब्ध रहेंगे. स्टेडियम के बाहर पश्चिम गेट, पूर्वी गेट और उत्तरी गेट पर ऑफलाइन टिकट दर्शक खरीद सकेंगे. इसके अलावा 1 हजार रुपए का टिकट स्टूडेंट्स को आधी कीमत यानी 500 रुपए में मिलेगा. इसके लिए स्टूडेंट आईडी कार्ड दिखाना होगा. दर्शकों के लिए 500 से लेकर 20 हजार तक का टिकट उपलब्ध होगा.

राजस्थान रॉयल्स के मैच के लिए टिकटों की रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details