जयपुर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में धनशोधन कानून के तहत जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पांच आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में पूरक अभियोजन शिकायत पेश की है. ईडी ने इन पांच आरोपियों के खिलाफ इस साल फरवरी में पूरक अभियोजन शिकायत (एसपीसी) दायर की थी. इस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से प्रेस बयान जारी कर बताया गया कि ईडी (जयपुर) ने पीएमएलए मामलों के विशेष कोर्ट के समक्ष शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के पांच आरोपियों पुखराज, पीरा राम, सुरेश कुमार उर्फ सुरेश साव, विजय डामोर और अरुण शर्मा के खिलाफ पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत एक पूरक अभियोजन शिकायत (एसपीसी) दायर की है.
इस साल 28 फरवरी को एजेंसी की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध करने के लिए आरोपियों को सजा देने की प्रार्थना की गई. अब 15 अप्रैल को कोर्ट ने ईडी की इस एसपीसी पर संज्ञान लिया है. इसी मामले को लेकर ईडी पेपर लीक के मुख्य आरोपी बाबूलाल कटारा, अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा और भूपेंद्र सारण के खिलाफ भी चार्जशीट पेश कर चुकी है. सुरेश साव पेपर लीक गिरोह के फरार सरगना सुरेश ढाका का बहनोई है. जबकि विजय डामोर आरपीएससी के पूर्व सदस्य और पेपर लीक करने वाले बाबूलाल कटारा का भांजा है.
इसे भी पढ़ें -शिक्षक भर्ती पेपर लीक : सुरेश ढाका के जीजा और बाबूलाल कटारा के भांजे सहित 5 के खिलाफ ईडी ने पेश की चार्जशीट