राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरपीएससी ने जारी की खोज एवं उत्खनन अधिकारी और संग्रहालय अध्यक्ष भर्ती 2023 की संशोधित परीक्षा तिथि - RPSC curator recruitment 2023

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने खोज एवं उत्खनन अधिकारी और संग्रहालय अध्यक्ष भर्ती 2023 की संशोधित परीक्षा तिथि जारी कर दी है.

RPSC
राजस्थान लोक सेवा आयोग (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 6:52 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के लिए खोज एवं उत्खनन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 और संग्रहालय अध्यक्ष प्रतियोगी परीक्षा 2023 की संशोधित तिथि मंगलवार को जारी कर दी गई. परीक्षा का आयोजन 19 जून को होगा. इसके अलावा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 की पात्रता जांच में अनुपस्थित रहे अतिरिक्त विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया है.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि पूर्व में इन परीक्षाओं का आयोजन 16 जून, 2024 को किया जाना निश्चित किया गया था. लेकिन संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवाएं (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 की पूर्व निर्धारित तिथि 26 मई को संशोधित कर 16 जून को किया जाना निश्चित किया गया है. इसके दृष्टिगत आयोग की ओर से भी परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है.

पढ़ें:खोज एवं उत्खनन अधिकारी और संग्रहालय अध्यक्ष भर्ती 2023, इन अभ्यर्थियों को आवेदन विदड्रा करने का अवसर

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: आयोग के सचिव ने बताया कि 22 से 25 अप्रैल 2024 तक जारी की गई अतिरिक्त विचारित सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच 13 से 17 मई तक की गई थी. इस दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से पात्रता जांच का अंतिम अवसर दिया गया है. अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से पूर्व में अपलोड किए गए काउंसलिंग पत्र के साथ ही उपस्थित होना होगा. इस संबंध में अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है. अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

पढ़ें:आरपीएससी: खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2022, पात्रता जांच के लिए अतिरिक्त विचारित सूची जारी - RPSC FSO Exam 2022

उन्होंने बताया कि अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की पात्रता जांच का कार्य 27 मई को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा. इसके लिए सामाजिक विज्ञान, संस्कृत और हिंदी विषय के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए सुबह 9 बजे और अंग्रेजी गणित एवं विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को दोपहर 1 बजे काउंसलिंग में उपस्थित होना होगा. काउंसलिंग में दोबारा अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से कोई अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details