अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत पात्रता जांच के लिए गणित विषय के 210 और संस्कृत विषय के 351 अभ्यर्थियों की अतिरिक्त विचारित सूची जारी की गई है. विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के तहत गणित विषय की विचारित सूचियां 11 जनवरी और 23 अप्रैल 2024 को जारी की गई थी. संस्कृत विषय की विचारित सूचियों को 12 जनवरी और 24 अप्रैल को जारी किया गया था. इनमें अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों के अधिक संख्या में अपात्र पाए जाने की वजह से अतिरिक्त अभ्यर्थियों को विचारित सूची में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि विचारित सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यार्थिता सुनिश्चित किए जाने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है. साथ ही यह चयन सूची या वरीयता सूची भी नहीं है. अंतिम रूप में सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी की जाएगी.