राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: आरपीएससी ने पात्रता जांच के लिए इन पदों की विचारित सूची की जारी - RPSC

आरपीएससी ने पात्रता जांच के लिए विचारित सूची जारी की है. विचारित सूची तीन अलग-अलग पदों के लिए है.

RPSC RELEASED CONSIDERED LIST,  SCREENING EXAMINATION 2022
राजस्थान लोक सेवा आयोग. (ETV Bharat ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 5:13 PM IST

अजमेरःराजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (कृषि विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2022 के तहत पात्रता जांच के लिए विचारित सूची जारी की है. आयोग ने प्लांट पैथोलॉजी, बॉटनी व एंटोमोलॉजी के पदों की विचारित सूची जारी की गई है. इसकी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

विचारित सूची में किया शामिलःआयोग की संयुक्त सचिव ऋषिबाला श्रीमाली ने बताया कि 27 अगस्त 2022 को आयोजित संवीक्षा परीक्षा के तहत प्लांट पैथोलॉजी के पदों के लिए 6 एवं बॉटनी के पदों के लिए 6 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से विचारित सूची में शामिल किया है. इसी प्रकार 28 अगस्त 2022 को आयोजित एंटोमोलॉजी की संविक्षा परीक्षा के तहत 26 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अस्थाई रूप से विचारित सूची में सम्मिलित किया गया है. उन्होंने बताया कि विचारित सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है. उन्होंने बताया कि यह साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची नहीं है. साक्षात्कार के लिए अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी की जाएगी.

पढ़ेंः Rajasthan: RO और EO भर्ती परीक्षा 2022 को RPSC ने किया निरस्त, अब अगले साल 23 मार्च को होगी परीक्षा

पात्रता जांच नियमों के अनुरूप होगीःआयोग की ओर से अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों और नियमों के अनुसार की जाएगी. पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग की ओर से रद्द कर दी जाएगी. साथ ही पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details