राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरपीएससी: खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2022, पात्रता जांच के लिए अतिरिक्त विचारित सूची जारी - RPSC FSO Exam 2022 - RPSC FSO EXAM 2022

आरपीएससी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2022 की पात्रता जांच के लिए अतिरिक्त विचारित सूची जारी की है. इसका उद्देश्य मात्र दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करना है.

RPSC Food Safety Officer exam 2022
खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2022 (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 6:23 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों की अतिरिक्त विचारित सूची जारी की है. इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 23 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अस्थाई रूप से विचारित सूची में शामिल किया गया है. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके अलावा आयोग ने कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती 2023 में संशोधित वर्ग वार वर्गीकरण के संबंध में भी शुद्धि पत्र जारी किया है.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के तहत पात्रता जांच के लिए 20 फरवरी, 2024 को विचारित सूची जारी की गई थी. इनमें अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों के अधिक संख्या में अपात्र पाए जाने के कारण अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से विचरण सूची में सम्मिलित किया गया है. विचारित सूची चयन या वरीयता सूची नहीं है. इसका उद्देश्य मात्र दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करना है.

पढ़ें:खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती, काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर - RPSC

शर्तें पूर्ण नहीं पर पात्रता कर दी जाएगी रद्द: अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों और नियम के अनुसार की जाएगी. उन्होंने बताया कि पात्रता की समस्त शर्तें एवं नियम के अनुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग की ओर से रद्द कर दी जाएगी. पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से नियम के अनुसार मुख्य चयन सूची और आरक्षित सूची जारी की जाएगी. दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा. इसके विस्तृत कार्यक्रम के संबंध में आयोग की वेबसाइट और अन्य माध्यमों से यथासमय सूचित कर दिया जाएगा.

पढ़ें:खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती में अनियमितता पर मांगा जवाब

कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती 2023 में शुद्धि पत्र जारी: आयोग सचिव ने बताया कि कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) भर्ती 2023 के संबंध में शुद्धि पत्र संख्या 01/2024-25 सीहोर से संशोधित वर्ग वार वर्गीकरण जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि 140 पदों पर भारती के लिए 5, जुलाई 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था. इसके अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 134 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 6 पद विज्ञापित किए गए थे.

संबंधित विभाग की ओर से कनिष्ठ विधि अधिकारी के वर्ष 2018-19 की भर्ती में रिक्त रहे भूतपूर्व सैनिकों के 14 बैकलॉग के पदों को इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित किए जाने के फलस्वरुप गैर अनुसूचित क्षेत्र के कुल 6 पदों के संशोधित वर्ग बार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि पत्र जारी किया गया है. जिसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details