अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक आचार्य (चिकित्सा विभाग) भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी करने पर जयपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है. जबकि अभ्यार्थियों के बीच कुछ लोग आरपीएससी की ओर से परिणाम जारी नहीं करने का भ्रम फैला रहे हैं. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट का अवलोकन करें और किसी के बहकावे में ना आएं.
आयोग की सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सहायक आचार्य (चिकित्सा विभाग) भर्ती परीक्षा 2021 के परिणाम के संबंध में संजय कुमार गुर्जर बनाम राज्य सरकार में पारित अंतरिम आदेश जयपुर हाईकोर्ट ने 4 मई, 2022 की ओर से प्रतिवादी राजस्थान लोक सेवा आयोग को विज्ञापन तिथि 27 नवंबर, 2021 को जारी विज्ञापन के अनुसार में परिणाम घोषित नहीं करने के लिए निर्देशित किया हुआ है. मेहता ने बताया कि इस याचिका की आगामी सुनवाई 14 अक्टूबर, 2024 को नियत है. ऐसे में याचिका में पारित अंतरिम आदेश अभी तक प्रभावी है. इसके कारण आयोग की ओर से भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया जाना अवरुद्ध है.