छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उतई मड़ई मेला में किया हंगामा, पुलिस से भी की अभद्रता, दो आरोपी गिरफ्तार - DURG BHILAI NEWS

दुर्ग जिले के उतई में मड़ई मेला के दौरान हंगामा और रोकने पर पुलिसकर्मी से अभद्रता करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Durg police arrested two rowdies
पुलिस से अभद्रता करने वाले गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2025, 12:39 PM IST

दुर्ग : शनिवार को भिलाई पुलिस के साथ अभद्रता व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की घटना सामने आई है. पुलिस ने बदसलूकी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है.

मेला मड़ई कार्यक्रम के दौरान हंगामा : यह घटना ग्राम उतई में मेला मड़ई कार्यक्रम के दौरान की है. उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि मड़ई कार्यक्रम दशहरा मैदान बैला पसरा बाजार चौक उतई में आयोजित था. जहां छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम चल रहा था. उतई से पुलिस बल की ड्यूटी लगी हुई थी. रात में कार्यक्रम खत्म होने के बाद आदर्श नगर उतई निवासी छन्नु गिरी गोस्वामी और वार्ड 7 उतई निवासी अमन देशलहरे सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच में चढ़कर कार्यक्रम को चालू करने को लेकर उपद्रव मचा रहे थे.

उपद्रव मचा रहे दोनों युवकों को उतई पुलिस के आरक्षक दिलीप सिदार ने काफी समझाया, लेकिन दोनों उपद्रवियों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए पुलिस के साथ ही अभद्र व्यवहार करने लगे. जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है : विपिन रंगारी, टीआई, उतई थाना

गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा : दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है. दोनों आरोपियों में से एक छन्नू गिरी गोस्वामी पहले भी उतई थाना में चोरी और पशु तस्करी के आरोपी में जेल जा चुका है. आरोपी न्यायालय के आदेश पर वर्तमान में जमानत पर था. उतई थाना क्षेत्र के मड़ई कार्यक्रम में हुए विवाद पुलिस ने उसकी जमानत निरस्त करने प्रतिवेदन न्यायालय भेजा है.

दुर्ग पुलिस ने किया चोर गिरोह का भंडाफोड़, शहर में कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम
इस योजना से युवा लगा सकते हैं माइक्रो फूड प्रोसेसिंग यूनिट, सरकार 35 फीसदी राशि करेगी माफ
बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, रुक-रुक कर हो रही फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details