उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर आगमन पर आज 4 घंटे रहेगा रूट डायवर्जन, जानिए कहां से गुजरेंगे वाहन - KANPUR NEWS

Kanpur Route Diversion: यातायात विभाग की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव.

route diversion at many places on arrival of former president ramnath kovind in kanpur.
कानपुर में कई जगह रूट डायवर्जन लागू. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 6:48 AM IST

कानपुरःपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शहर आगमन पर बुधवार को यातायात विभाग की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. डायवर्जन शाम चार से रात आठ बजे तक लागू रहेगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.

यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
1. फजलगंज की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें मरियमपुर चौराहे होते हुए नरेंद्र मोहन सेतु की तरफ जाना है, शनिदेव मंदिर कबाड़ी मार्केट चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन कबाड़ी मार्केट चौराहा से दाहिने मुड़कर गुमटी होकर या फिर नगर निगम ऑफिस होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे.


2. मनोज पान भंडार से कोई भी वाहन नहरिया रोड होकर जेके मंदिर मुख्य गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे.

3. कमला नगर गेट से कोई भी वाहन जेके मंदिर मुख्य गेट की तरफ नहीं जा सकेगा.

4. फूलबाग की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें मेघदूत तिराहा होकर वीआईपी रोड की तरफ जाना है ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे. ये वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा, कारसेट चौराहा होकर गंतव्य को जा सकेंगे.

5. मालरोड की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें नरेंद्र मोहन सेतु होकर मरियमपुर की तरफ जाना है ऐसे वाहन हैलट इमरजेंसी गेट से आगे नहीं जा सकेंगे. ये वाहन हैलट इमरजेंसी गेट से गोल चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे.

शाम चार बजे से रात आठ बजे तक रहेगी व्यवस्थाःएडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने बताया कि वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए बुधवार को शहर के कुछ प्रमुख जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था को लागू किया गया है. डायवर्जन की व्यवस्था शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक लागू रहेगी. उन्होंने बताया कि आम जनमानस को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो सके. इसको देखते हुए जगह-जगह पर ट्रैफिक कर्मियों को भी तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details