धमतरी: धमतरी के गंगरेल बांध के पीछे फूटहामुड़ा गांव के पास आज सुबह एक युवक की पानी में तैरती हुई लाश ग्रामीणों ने देखी. युवक की लाश देखते ही लोगों के होश उड़गए. मामले की सूचना केरेगांव पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और जांच शुरू की.
धमतरी गंगरेल डैम के पानी में मिली सड़ी गली लाश, हाथ में बने टैटू पर लिखा ये नाम - Gangrel Dam - GANGREL DAM
Gangrel Dam News Today धमतरी में गंगरेल के एनीकट एरिया में पानी में तैरती लाश मिली है. शव पूरी तरह से गल गया है. हफ्तेभर पहले मौत होने की आशंका जताई जा रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 29, 2024, 1:29 PM IST
मृतक के हाथ में बने टैटू पर लिखा जैक नाम:गंगरेल के पानी में मिली लाश पूरी तरह से गल चुकी है लेकिन हाथ में बना टैटू नजर आ रहा है. हाथ में जैक नाम से टैटू लिखा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. टैटू के आधार पर आसपास के गांव के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृत युवक का नाम जीतेन्द्र कुमार विश्वकर्मा है. 45 साल का जीतेंद्र अरौद गांव मगरलोड का रहने वाला है. युवक की लाश लगभग एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है.
हत्या या आत्महत्या खुलासा नहीं: केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों से मिली है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. युवक ने खुदकुशी की है या फिर किसी ने हत्या की ये फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.