धनबाद: कतरास केलुडीह में बुधवार की देर रात एक घर का कमरा तेज आवाज के साथ जमीन में धंस गया. भू-धंसान से मकान मालिक समेत पूरा परिवार बाल-बाल बच गया. भू-धंसान से बने गोफ से लगातार गैस का रिसाव हो रहा है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. लोग इधर-उधर भागने लगे. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की मदद से घर में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया. घटना के घंटों बाद भी अभी तक कोई भी अधिकारी हालचाल लेने के लिए भी मौके पर नहीं पहुंचा है.
कतरास थाना क्षेत्र के केलुडीह में तेज आवाज के साथ जमीन धंसने की घटना घटी. जमीन धंसने से एक कमरा जमीन में समा गया. कमरे में रखा सामान भी जमीन में धंस गया. गनीमत यह रही कि घर के लोगों की नजर कमरे में पड़ी दरारों पर पड़ गई और वे बिना देर किए दूसरी ओर चले गये. जिससे उनकी जान बच गयी. घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घर का सामान जमीन में दब जाने से परिवार के सदस्यों को आर्थिक नुकसान हुआ है.
भू-धंसान वाली जगह से लगातार जहरीली गैस का रिसाव भी हो रहा है. गैस रिसाव से लोग विचलित हो रहे हैं. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग दहशत में हैं. घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद बीसीसीएल के स्थानीय आला अधिकारी पीड़ितों की सुध लेने नहीं पहुंचे हैं.