मेरठः जिले में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. यह रोजगार मेला मेरठ स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा. इस मेले में अलग-अलग पदों के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे. करीब 300 नौकरियों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन 15 कंपनियां इंटरव्यू लेंगी. चयनित होने वाले उम्मीदवार को कंपनियां 12000 रुपए से लेकर 35000 रुपए प्रति माह तक की सैलरी ऑफर करेंगी. आवेदकों की सुविधा के लिए ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन भी होंगे. रोजगार मेला सुबह 11 बजे से शुरू होगा.
रोजगार मेला: 35000 तक की सैलरी, 300 नौकरियां, इस जिले के युवाओं के लिए आज बड़ा मौका - ROJGAR MELA
सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित होगा. ऑनस्पॉट के साथ ऑनलाइन भी होंगे इंटरव्यू.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 31, 2024, 10:05 AM IST
सेवायोजन विभाग के मेरठ मंडल के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि विभाग की कोशिश है कि सरकार की मंशा के मुताबिक अधिक से अधिक युवाओं को काम मिल सके. इसी उद्देश्य से आज रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कचहरी स्थित विभाग के कार्यालय में लगने वाले रोजगार मेले में 8 कंपनियां इंटरव्यू लेंगी. वहीं, 7 कंपनियां ऑनलाइन इंटरव्यू लेंगी. इन कंपनियों को पहले से ही आवेदकों की जानकारी भेजी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि ऑनस्पॉट भी रजिस्ट्रेशन होंगे. अभ्यर्थी मौके पर आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं है. इसके अलावा ग्रेजुएट और आईटीआई पास उम्मीदवार भी रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं. योग्यताओं के आधार पर कंपनियां जॉब ऑफर करेंगी. इस रोजगार मेले में बीमा सेक्टर , पैकेजिंग, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल क्षेत्रों समेत कई क्षेत्रों की कंपनियां इंटरव्यू लेंगी. इंटरव्यू में चयनित होने वाले आवेदकों को कंपनियों की ओर से जॉब ऑफर की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः बंटोगे तो कटोगे से लेकर नीली क्रांति का फैशन शो; 8 ऐसे बयान, जिन्होंने 2024 में लाया तूफान