बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में युवक की मौत, मां बोली- 'दोस्तों ने ही कर डाली मेरे बेटे की हत्या' - Rohtas Youth Dead Body - ROHTAS YOUTH DEAD BODY

Body Found In Suspicious Condition : रोहतास में एक युवक की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई है. मृतक की मां ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में हत्या ?
रोहतास में हत्या ? (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2024, 8:22 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में जन्मदिन की पार्टी में गए एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. वहीं मृत युवक की मां ने बेटे के ही दोस्तों पर हत्या का गम्भीर आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

रोहतास में युवक की संदिग्ध मौत :दरअसल, डेहरी इलाके के राजपुतान मुहल्ला में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. बाइक को जब्त कर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. युवक की मौत सड़क दुघर्टना में हुई है, या हत्या हुई है इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

जांच करती एफएसएल की टीम. (ETV Bharat)

दोस्त के साथ घर से निकला, फिर आयी लाश : घटना के बारे में बताया जाता है कि, मृतक 18 वर्षीय अंकित कुमार उमेश गुप्ता का पुत्र है, जो मूलतः औरंगाबाद का निवासी है. जो वर्तमान में राजपुतान मुहल्ला काली स्थान के पास किराए पर पूरे परिवार के साथ रहता था. परिजनों की मानें तो सोमवार कि देर शाम मुहल्ले के ही अपने एक दोस्त राजा कुमार के साथ बाइक से कहीं निकला था. मंगलवार की अहले सुबह राजा अपनी बाइक से अंकित को मृत अवस्था में घर लाया.

''अंकित मेरी बाइक लेकर कहीं गया था. देर रात उसने मुझे कॉल कर कहा कि जल्दी आओ वरना हम नहीं बचेंगे. जब हम वहां पहुंचे तो अंकित जमीन पर गिरकर छटपटा रहा था. जिसे लेकर अस्पताल जाने वाला था, किन्तु रास्ते में ही अंकित ने दम तोड़ दिया.''-राजा कुमार, मृतक अंकित कुमार का दोस्त

मृतक अंकित कुमार की मां. (ETV Bharat)

'दोस्तों ने ही कर डाली मेरे बेटे की हत्या' : बताया जाता है कि लाइट रेलवे कालोनी के एक बर्थडे पार्टी में कुछ सामान देने अंकित कुमार गया था. मृतक की मां राजवंती देवी का कहना है कि, एक्सीडेंट एक बहाना है मेरे बेटे की हत्या की गई है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. बाइक को जब्त कर मृतक के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही यह भी पता कर रही है कि मृतक का दोस्त व मृतक किस कारोबार से जुड़े थे, तथा किस जन्मदिन पार्टी में किनके सम्पर्क में थे.

''संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत की बात सामने आई है. FSL टीम की मदद ली जा रही है. मृतक के परिजनों द्वारा अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.''- शिवेंद्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष, डेहरी

ये भी पढ़ें :-

सासाराम में रात को फोन कर मिलने को बुलाया, पुलिस ने सुबह में किया युवक का शव बरामद

बक्सर से रोहतास आए युवक का मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details