रोहतास : बिहार के रोहतास में जन्मदिन की पार्टी में गए एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. वहीं मृत युवक की मां ने बेटे के ही दोस्तों पर हत्या का गम्भीर आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.
रोहतास में युवक की संदिग्ध मौत :दरअसल, डेहरी इलाके के राजपुतान मुहल्ला में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. बाइक को जब्त कर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. युवक की मौत सड़क दुघर्टना में हुई है, या हत्या हुई है इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
दोस्त के साथ घर से निकला, फिर आयी लाश : घटना के बारे में बताया जाता है कि, मृतक 18 वर्षीय अंकित कुमार उमेश गुप्ता का पुत्र है, जो मूलतः औरंगाबाद का निवासी है. जो वर्तमान में राजपुतान मुहल्ला काली स्थान के पास किराए पर पूरे परिवार के साथ रहता था. परिजनों की मानें तो सोमवार कि देर शाम मुहल्ले के ही अपने एक दोस्त राजा कुमार के साथ बाइक से कहीं निकला था. मंगलवार की अहले सुबह राजा अपनी बाइक से अंकित को मृत अवस्था में घर लाया.
''अंकित मेरी बाइक लेकर कहीं गया था. देर रात उसने मुझे कॉल कर कहा कि जल्दी आओ वरना हम नहीं बचेंगे. जब हम वहां पहुंचे तो अंकित जमीन पर गिरकर छटपटा रहा था. जिसे लेकर अस्पताल जाने वाला था, किन्तु रास्ते में ही अंकित ने दम तोड़ दिया.''-राजा कुमार, मृतक अंकित कुमार का दोस्त