बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वर्ण कारोबारी की हत्या के बाद रोहतास में बवाल, नाराज लोगों ने किया थाने का घेराव और पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - POLICE PUBLIC CLASH

UPROAR AFTER THE MURDER: रोहतास जिले में स्वर्ण कारोबारी की हत्या से नाराज लोगों ने जमकर बवाल किया. लोगों ने थाने का घेराव भी किया. इस दौरान पुलिस और पब्लिक में भी भिड़ंत देखने को मिली. कई घटों तक ये झड़प चलती रही और पूरा इलाका रणक्षेत्र बना रहा. पढ़िये पूरी खबर,

रोहतास में पुलिस-पब्लिक भिड़ंत
रोहतास में पुलिस-पब्लिक भिड़ंत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2024, 3:41 PM IST

हत्या के बाद रोहतास में बवाल (ETV BHARAT)

रोहतासःबिहार केरोहतास में शुक्रवार को भारी बवाल हुआ. दरअसल गुरुवार की शाम अपराधियों ने स्वर्ण कारोबारी सूरज सोनी की हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद नाराज लोग शव के साथ बड्डी थाने पहुंच गये और थाने का घेराव कर प्रदर्शन करना शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की तो बवाल गया. लोगों ने पथराव किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया.

कई घंटों तक होती रही झड़पःप्रदर्शन के दौरान असामाजिक तत्त्वों ने जमकर उत्पात मचाया और कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. यहां तक कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ आशुतोष रंजन की गाड़ी को भी निशाना बनाया. कई घंटों तक पुलिस और पब्लिक की भिड़ंत होती रही और पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

लोगों ने पुलिसकर्मियों पर किया पथराव (ETV BHARAT)

बवाल में कई लोग हुए घायलःशव के साथ धरना दे रहे प्रदर्शनकारी उग्र होने लगे तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए बल प्रयोग किया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं. वहीं पुलिस के लाठीचार्ज में कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं. बवाल की खबर पाकर सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार और सदर एसडीओ आशुतोष रंजन भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की.

SDM के वाहन को भी बनाया निशाना (ETV BHARAT)

'भीड़ में घुसे थे असामाजिक तत्त्वः' वहीं घटना को लेकर स्थानी लोगों ने बताया कि गुरुवार को अपराधियों ने गोली मारकर स्वर्ण कारोबारी सूरज सोनी की हत्या कर दी. इस घटना से लोगों में नाराजगी थी और लोग शव के साथ थाने के पास शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच भीड़ में कई असामाजिक तत्त्व घुस आए और पथराव शुरू कर दिया.

"कल देर शाम को बड्डी थाना क्षेत्र में हुई हत्या में SIT गठित कर दी गई है.मैंने भी देर रात्रि में घटना स्थल का निरीक्षण किया.SDPO सासाराम -1 मामले की जांच कर रहे हैं. कुछ अहम सुराग मिले हैं जिनको साझा करना अभी अनुसंधान के हित में नहीं है.जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा."-विनीत कुमार, एसपी,रोहतास

गुरुवार को स्वर्ण कारोबारी की हत्याःबता दें कि बता दे कि गुरुवार को आलमपुर बाजार से अपनी दुकान बंद कर लौट रहे सिकुही निवासी सूरज सोनी को थाने से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ 7 गोली मार दी. जिससे सूरज सोनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. अपराधियों ने सूरज की हत्या के बाद करीब 150 ग्राम सोने के आभूषण, साढ़े सात किलो चांदी और 20 हजार से अधिक कैश भी लूट लिये.

ये भी पढ़ेंःरोहतास में थाने से 100 गज की दूरी पर स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, दुकान बंद कर लौट रहा था घर - murder in rohtas

रोहतास में मां ने उठाया खौफनाक कदम, दो बच्चों के साथ की खुदकुशी, जानें पूरा मामला - rohtas suicide

ABOUT THE AUTHOR

...view details