रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के करगहर में पुलिस ने दो पक्षों के बीच चल दो दशक से अधिक पुराने विवाद को फुटबॉल मैच के माध्यम से सुलझा लिया. यह मैच इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस की इस पहल की सभी लोग सराहना कर रहे हैं. दो दशक से चल रहा तनाव खत्म हो गया. यह निर्णय लिया गया कि समय-समय पर दोनों पक्ष के लोग सामूहिक रूप से कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. फुटबॉल तथा अन्य खेल खेले जाएंगे.
"कई दशकों से दो गुटों में विवाद चल रहा था. पुलिस की पहल से फुटबॉल मैच कराया गया, जिससे अब शांति बहाल हो गई है. सकारात्मक सोच की जीत हुई. पुलिस इसके लिए बधाई के पात्र हैं."- कामेश्वर चौधरी, स्थानीय
क्या है मामलाः करगहर थाने में एक प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार का पदस्थापना हुआ. उन्हें पता चला कि करगहर के दक्षिण मोहल्ला में दो टोला के लोगों बीच वर्षों से जातीय तनाव चला आ रहा है. रविदास तथा नोनिया समाज के बीच आए दिन मारपीट होते रहती है. दोनों टोलो के बीच हुए हिंसक झड़प में कथित रूप से हत्या तक की भी वारदात हो चुकी है.
फुटबॉल मैच कराने का निर्णयः ऐसे में स्थानीय पुलिस ने एक पहल की. करगहर के दक्षिण मोहल्ला के नोनिया जाति के सभ्रांत लोगों तथा रविदास समाज के पढ़े-लिखे लोगों को इकट्ठा किया. बातचीत कर पुराने मसलों को खत्म करने की कोशिश शुरू की. तय हुआ कि दोनों समाज के युवाओं के बीच एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाए. जिसके माध्यम से लोग एक दूसरे को जानेंगे तथा आपसी समझ बढ़ेगी.