रोहतास: बिहार के रोहतास जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां 14 साल पुराने मामले में काराकाट से राजद के पूर्व विधायक संजय यादव को एमपी एमएलए की कोर्ट ने बरी कर दिया है. वहीं कोर्ट से बाहर निकलने के बाद पूर्व विधायक के समर्थकों ने मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया तथा न्यायालय के प्रति आस्था जताई.
एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला:दअरसल, मंगलवार को जिला मुख्यालय सासाराम स्थित रोहतास व्यवहार न्यायालय में एमपी एमएलए कोर्ट ने राजद के पूर्व विधायक संजय कुमार यादव को दो अलग-अलग मामलों में बरी कर दिया है. बता दे कि वर्ष 2010 में एक सड़क जाम करने के मामले में काराकाट के पूर्व विधायक आरोपी थे. वहीं, दूसरा मामला एक पत्रकार के साथ मारपीट से संबंधित था. दोनों ही मामलों में 14 साल के बाद उन्हें एमपी एमएलए कोर्ट ने बरी कर दिया है.
दो अलग-अलग मामलों में बरी: पूर्व विधायक को साक्ष्य के अभाव में दो अलग-अलग मामलों में बरी किया गया है. पहला मामला सासाराम आरा सड़क मार्ग को जाम करने के दौरान एक सिपाही प्रिंसिपल पासवान घायल हो गए थे. उनके बयान पर मामला दर्ज कराया गया था. मामले को लेकर तीन-चार गवाहों की गवाही भी कराई गई. लेकिन पूर्व विधायक के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिल सका.