कुल्लू: हिमाचल में ठंड के कहर के बीच रोहतांग पास को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. अब से रोहतांग पर किसी भी तरह की गाड़ी को यहां से जाने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे में अब बर्फ देखने के लिए सैलानियों को इंतजार करना होगा और अगले साल ही इस दर्रे का सैलानी फिर से दीदार कर पाएंगे. जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली का रोहतांग पास देश-विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
ब्लैक आइस जमने पर बंद किया रोहतांग पास
जिला प्रशासन द्वारा जब रोहतांग पास का निरीक्षण किया गया तो यहां पाया गया कि जगह-जगह पर सड़क पर ब्लैक आइस जम रही है. जिसके चलते यहां पर कभी भी सड़क दुर्घटना हो सकती है. हालांकि रोहतांग पास को हर साल 15 नवंबर को बंद कर दिया जाता था, लेकिन इस साल मौसम साफ रहने के चलते इसे खुला रखा गया था. मगर अब सड़क पर ब्लैक आइस जमने के चलते प्रशासन द्वारा इसे बंद कर दिया गया है.
बर्फ देखने के लिए करना होगा इंतजार
गौरतलब है कि रोहतांग पास में बर्फबारी होने के चलते यहां पर सैलानी पहुंच रहे थे और रोहतांग पास में बर्फ का दीदार कर रहे थे. ऐसे में अब निचले इलाकों में बर्फबारी न होने के सैलानियों को बर्फबारी के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा. हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू होने के बाद ही सैलानियों को बर्फबारी देखने का मौका मिलेगा.