हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सैलानियों के लिए बंद हुआ रोहतांग पास, रास्तों पर जमने लगी ब्लैक आइस - BLACK ICE ON ROHTANG PASS ROADS

मनाली का रोहतांग पास सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है, क्योंकि यहां की सड़कों पर ब्लैक आइस जमने लगी है.

Rohtang Pass closed
रोहतांग पास हुआ बंद (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 11:52 AM IST

कुल्लू: हिमाचल में ठंड के कहर के बीच रोहतांग पास को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. अब से रोहतांग पर किसी भी तरह की गाड़ी को यहां से जाने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे में अब बर्फ देखने के लिए सैलानियों को इंतजार करना होगा और अगले साल ही इस दर्रे का सैलानी फिर से दीदार कर पाएंगे. जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली का रोहतांग पास देश-विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ब्लैक आइस जमने पर बंद किया रोहतांग पास

जिला प्रशासन द्वारा जब रोहतांग पास का निरीक्षण किया गया तो यहां पाया गया कि जगह-जगह पर सड़क पर ब्लैक आइस जम रही है. जिसके चलते यहां पर कभी भी सड़क दुर्घटना हो सकती है. हालांकि रोहतांग पास को हर साल 15 नवंबर को बंद कर दिया जाता था, लेकिन इस साल मौसम साफ रहने के चलते इसे खुला रखा गया था. मगर अब सड़क पर ब्लैक आइस जमने के चलते प्रशासन द्वारा इसे बंद कर दिया गया है.

रोहतांग पास बंद करने की अधिसूचना जारी (ETV Bharat)

बर्फ देखने के लिए करना होगा इंतजार

गौरतलब है कि रोहतांग पास में बर्फबारी होने के चलते यहां पर सैलानी पहुंच रहे थे और रोहतांग पास में बर्फ का दीदार कर रहे थे. ऐसे में अब निचले इलाकों में बर्फबारी न होने के सैलानियों को बर्फबारी के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा. हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू होने के बाद ही सैलानियों को बर्फबारी देखने का मौका मिलेगा.

एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा ने बताया, "पुलिस और बीआरओ के साथ कुछ दिन पहले रोहतांग पास की सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण में सड़क यातायात के लिए सही नहीं पाई गई. सड़क पर ब्लैक आइस जमने से यातायात जोखिम भरा हो सकता है. इस कारण रोहतांग पास को यातायात के लिए बंद करने का फैसला लिया गया."

मढ़ी पुलिस चौकी भी गुलाबा में स्थापित

एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा की सिफारिश पर जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार ने रोहतांग पास को आगामी आदेशों तक यातायात के लिए बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार मढ़ी में स्थापित पुलिस चौकी भी गुलाबा के लिए स्थापित की गई है.

ये भी पढ़ें:ब्लैक आइस क्या होती है ? सर्दियों में पहाड़ो पर घूमने का है प्लान तो इस आफत से बचके रहना !

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में ब्लैक आइस का खतरा, पुलिस प्रशासन ने जारी की ये एडवाइजरी

ये भी पढ़ें: हिमाचल के इस गांव में पहली बार बजी फोन की घंटी, खुशी से झूम उठे ग्रामीण, BSNL ने लगाया 4G टावर

ABOUT THE AUTHOR

...view details